
न्यूयॉर्क: वीडियो गेम बनाने वाली अमेरिकी कंपनी रॉयट गेम्स (Riot Games) के सीईओ निकोलो लॉरेंट की पूर्व कार्यकारी सहायक ने कंपनी पर मुकदमा दायर कराई है. पूर्व महिला कर्मचारी ने दावा किया है कि उसे कंपनी से सिर्फ इसलिए निकाल दिया गया था, क्योंकि सीईओ निकोलो लॉरेंट के साथ शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया था.
महिला ने लगाए गंभीर आरोप
निकोलो लॉरेंट की पूर्व कार्यकारी सहायक शैरोन ओ’डॉनेल ने पिछले महीने लॉस एंजिल्स सुपीरियर कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में शैरोन ने कहा, ‘निकोलो लॉरेंट ने मेरे सामने शर्त रखी थी और कहा था कि मुझे नौकरी के फायदे तभी मिलेंगे, जब मैं उनके साथ शारीरिक संबंध बनाऊंगी.
रॉयट गेम्स ने जारी किया बयान
आरोपों के बाद रॉयट गेम्स ने बयान जारी किया है और कहा है कि एक बाहरी फर्म शैरोन ओ’डॉनेल के शिकायतों की जांच कर रही है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने बयान में बताया कि सीईओ निकोलो लॉरेंट ने भी जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही है.
कंपनी ने बताई शैरोन को निकालने की वजह
इसके साथ ही कंपनी ने शैरोन ओ’डॉनेल को निकालने की वजह भी बताई है और कहा है कि शैरोन को निकालने की वजह उनके कई साथियों और बाहरी भागीदारों की मिलीं दर्जनों शिकायतें हैं.
शोषण के आरोपों में पहले भी हुई है कार्रवाई
रॉयट गेम्स ने शैरोन ओ’डॉनेल के आरोपों को खारिज किया है, लेकिन इस कंपनी में किसी महिला कर्मी के शोषण का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी रॉयट गेम्स को कथित भेदभाव और महिला कर्मियों के शोषण के आरोपों को लेकर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा है.
loading...
0 Comments