
कहते है यदि इंसान का नाम शास्त्रों के अनुसार रखा जाए तो वो बहुत शुभ माना जाता है. जैसे हर इंसान के नाम का पहला अक्षर ज्योतिष द्वारा निकलवाने के बाद ही उसका नामकरण किया जाता है. बरहलाल आज हम आपको कुछ ऐसा बताने वाले है, जिसके बारे में जान कर आप हैरान रह जायेंगे. दरअसल आज हम आपको अंग्रेजी के एक शब्द यानि अल्फाबेट S के बारे में बताने जा रहे है. जी हां यदि आपका नाम भी S लेटर से शुरू होता है, तो आप भी इस खबर को जरा ध्यान से पढियेगा.
सबसे पहले तो हम आपको बता दे कि S अंग्रेजी के अल्फाबेट का 19 वा लेटर है. इसके इलावा ऐसा माना जाता है, कि जिन लोगो का नाम इस अक्षर से शुरू होता है, वो काफी मेहनती होते है. ये लोग अपनी कड़ी मेहनत के बल पर सब कुछ हासिल कर सकते है. इसके साथ ही ये लोग बहुत बुद्धिमान होते है और इन्हे जहाँ से ज्ञान मिले वहां से बटोर लेते है.
गौरतलब है, कि S अक्षर वाले लोग देखने में काफी आकर्षक होते है. यहाँ तक कि ये लोग दूसरो के बीच काफी पॉपुलर भी होते है . इसके इलावा इनकी बातें सुन कर ही दूसरे लोग इनसे प्रभावित हो जाते है. शायद इसलिए ये लड़कियों के बीच काफी फेमस होते है. ये लोग काफी प्रतिभाशाली और साफ़ दिल के होते है. मगर वही कभी कभी इनका स्वभाव थोड़ा सा क्रोधी हो जाता है यानि ये गुस्से में आ जाते है. बता दे कि ये लोग सच का साथ देने वाले होते है और साथ ही इन्हे दूसरो को कमांड करने की भी चाहत होती है.
वही जिनका नाम S से शुरू होता है, वो लोग प्यार के मामले में काफी गंभीर होते है. शायद यही वजह है, कि कई बार अपने वैवाहिक जीवन में ये लोग अपने जीवनसाथी के साथ ठीक से तालमेल बिठा नहीं पाते. ऐसे लोग सेल्फ मेड होते है. इसके इलावा ये लोग दिखावे में बहुत विश्वास रखते है. वैसे अगर आपका नाम भी इस अक्षर से शुरू होता है, तो आपको पता चल ही गया होगा कि आपका स्वभाव कैसा है.
loading...
0 Comments