
जयपुर। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ मंगलवार को राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में किसान नेता राकेश टिकैत की महापंचायत में भीड़ नहीं जुट सकी। एक लाख की भीड़ का दावा करने वाले रैली में 5% भीड़ भी नहीं जुटा सके। जयपुर की महापंचायत फीकी रहने की बात वक्ताओं ने मंच से स्वीकार की। यहां तक कह दिया कि इससे सरकार भी खुश होगी। राजधानी की महापंचायत को राजस्थान में टिकैत का सबसे कमजोर आयोजन बताया जा रहा है।
महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने 26 मार्च को कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद की घोषणा की। टिकैत ने कहा कि अब किसान संसद जाकर फसल बेचेंगे। मोदीजी कहते हैं कि देश में कहीं भी फसल बेचिए, संसद से बढ़िया जगह और कौन सी होगी। किसान संसद तक ट्रैक्टर लेकर जाएंगे। 26 मार्च को भारत बंद का आह्वान है।
loading...
0 Comments