
नई दिल्ली. देश में काेराेना के बढ़ते मामले ने सभी के मन में फिर से कई सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि कुछ दिनाें में ही 29 मार्च काे हाेली है जिसे लेकर घराें में तैयारियां शुरू हाे गई है. चूंकि हाेली महीने के आखिरी दिनाें में है ताे स्वाभाविक है कि इस वक्त तक सैलरी खत्म हाे जाती है. यही वजह है कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियाें के लिए हाेली मनाने के लिए खास ऑफर का ऐलान किया है. मोदी सरकार स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम का लाभ दे रही है.
इससे पहले छठे वेतन आयोग में 4500 रुपये मिलते थे, लेकिन सरकार ने इसे बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया है. यानी केंद्र सरकार के कर्मचारी होली जैसे त्योहार मनाने के लिए एडवांस में 10,000 रुपये ले सकते हैं. इस पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा. इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए 31 मार्च आखिरी तारीख है. बाद में कर्मचारी 10 किस्तों में इसे वापस कर सकते हैं. यानी 1,000 रुपये की मासिक किस्त के जरिए आप इसे चुका सकते हैं.
फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने पिछले दिनों कहा था कि त्योहारों के लिए दिया जा रहा यह एडवांस प्री लोडेड होगा. केंद्रीय कर्मचारियों के ATM में यह पैसा पहले से ही दर्ज होगा, केवल उन्हें खर्च करना होगा. कोरोना काल में केंद्र सरकार ने जिस तरीके से कर्मचारियों के DA को फ्रीज कर बड़ा झटका दिया था. ऐसे में यह एडवांस रकम कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत होगी. और वो होली जैसे त्योहार में दिल खोलकर खर्च कर सकते हैं.
कर्नचारियों की सैलरी में भी हाेगा इजाफा
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. 1 अप्रैल से सैलरी में होने वाले बदलाव के बाद कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा. बता दें केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारी काफी समय से सातवां वेतन आयोग लागू होने का इंतजार कर रहे हैं. इन सभी को इस साल काफी राहत मिलेगी. आपको बता दें 1 अप्रैल 2021 से देश में नया वेज कोड लागू होने की उम्मीद की जा रही है, जिसके बाद कर्मचारियों के सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव आएगा. आपको बता दें इस बदलाव का सीधा असर कर्मचारियों की टेक होम सैलरी पर पड़ेगा. नए नियम के मुताबिक, आपकी बेसिक सैलरी कुल सीटीसी का 50 फीसदी होगी. इसके साथ ही आपके पीएफ कॉन्ट्रिव्यूशन में भी इजाफा होगा. इसके अलावा सातवां वेतन लागू होने के बाद आपकी सैलरी भी बढ़ जाएगी.
loading...
0 Comments