
बिहार की राजधानी पटना तेजी के साथ विकास कर रहा हैं। जिसके कारण पटना में जमीन का सर्किल रेट भी तेजी के साथ बढ़ रहा हैं। कुछ इलाकों में जमीन की कीमत करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच चुकी हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे पटना के कुछ प्रमुख मोहल्ले में सर्किल रेट के बारे में। तो आइये जानते हैं विस्तार से।
सर्किल रेट, संभावित दर प्रति कट्ठा के हिसाब से।
फ्रेजर रोड: 1.2 करोड़ से 1.3 करोड़ रुपये।
एक्जीबिशन रोड: 1.2 करोड़ से 1.3 करोड़।
डाकबंगला: 1.2 करोड़ से 1.3 करोड़ रुपये।
संपतचक-परसा: 10 लाख से 20 लाख रुपये।
रामजयपाल नगर: 50 लाख से 70 लाख रुपये।
कंकड़बाग मेन रोड: 70 लाख 90 लाख रुपये
शिवाला से सदीसोपुर: 10लाख से 20 लाख रुपये।
गोला रोड मुख्य सड़क: 50 लाख से 60 लाख रुपये
नेउरा से सदीसोपुर अंदर: 5 लाख से 15 लाख रुपये।
सगुना मोड़ से कोतवाली टी: 82 लाख से 90 लाख रुपये।
सगुना मोड़ से खगौल स्टेशन : 82 लाख से 90 लाख रुपये।
दरियापुर गोला, कदमकुआं, नया टोला: 80 लाख से 90 लाख रुपये।
बाईपास के दक्षिण वाटरपार्क के आसपास: 10 लाख से 20 लाख रुपये।
आपको निचे दी गयी खबरें भी पसंद आएँगी।
loading...
0 Comments