
कोरोना महामारी के इस दौर में बिहारवाशियों पर महंगाई की एक और मार पड़ी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में बिजली का रेट बढ़ गया हैं। इसको लेकर बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने आदेश भी जारी कर दिया हैं।
खबर के मुताबिक एक अप्रैल से बिजली की नई दर लागू हो जायेगा और बिहार में बिजली का इस्तेमाल करने वाले लोगों को नई दरों के अनुसार बिजली बिल भरना पड़ेगा। यह बढ़ोतरी गांव से लेकर शहर तक के बिजली उपभोक्ताओं के लिए हुई हैं।
आपको बता दें की एक अप्रैल 2021 से बिहार में बिजली की दर प्रति यूनिट 5 से 10 पैसे बढ़ जाएगी। राज्य के शहरों में 200 यूनिट तक 10 पैसा दर से बिजली के रेट में वृद्धि होगी।
इसके बाद 35 पैसा/यूनिट का बिजली बिल जमा करना होगा।
वहीं गांवों में 50 यूनिट तक 5 पैसे की दर से बिजली के रेट में वृद्धि होगी। इसके बाद 10 पैसा/यूनिट बढ़ा हुआ बिजली बिल देना होगा। बता दें की बिहार में प्रीपेड स्मार्ट मीटर का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली रेट में तीन प्रतिशत छूट मिलेगी।
loading...
0 Comments