
नई दिल्ली: Reliance Jio आए दिन अपने यूजर्स को कॉलिंग और इंटरनेट की बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए नए प्लान पेश करती रहती है। जिसमें आपको कम कीमत में लंबी अवधि वाले कई प्लान मिल जाएंगे जो कि अनलिमिटेड और हाई स्पीड इंटरनेट समेत कई सुविधाएं प्रदान करते हैं। आज हम कंपनी के ऐसे ही एक प्लान के बारे में जानकारी दे रही है जिसमें आपको एक साल अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा हाई स्पीड इंटरनेट भी बेनिफिट्स के तौर पर दिया जा रहा है। आइए जानते हैं इस प्लान की कीमत और इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में डिटेल से…
Reliance Jio का 749 रुपये वाला प्लान
Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए 749 रुपये वाला प्लान पेश किया है। जो कि कंपनी का प्रीपेड प्लान है और 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यानि यूजर्स एक बार रिचार्ज कराने के बाद सालभर तक इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं। ये प्लान कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है। बता दें कि यह प्लान केवल जियोफोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।
अनलिमिटेड कॉलिंग समेत मिलेंगे कई बेनिफिट्स
Reliance Jio के 749 रुपये वाला प्लान के तहत यूजर्स एक साल अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं। यह प्लान Jio Phone यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है और अगर आपके पास Jio Phone है तो आप 749 रुपये का रिचार्ज कराकर इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल के अलावा प्रतिमाह 2GB हाई स्पीड डाटा भी मिलेगा। यानि 336 दिनों की वैलिडिटी के दौरान आप कुल 672GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान को कंपनी की वेबसाइट और रिटेल स्टोर से रिचार्ज कराया जा सकता है। इसके अलावा प्लान के साथ यूजर्स को JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त होगा।
loading...
0 Comments