
बिहार में नौकरी कर रहे पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सभी पुलिस कर्मी को कोरोना का टीका लगाना अनिवार्य कर दिया गया हैं। साथ ही साथ सभी को कोरोना टीका लगाने का आदेश दिया गया हैं।
खबर के मुताबिक पश्चिम चंपारण के मेजर जितेन्द्र प्रसाद ने बताया कि एसपी किरण कुमार गोरख जाधव के आदेश के बाद पश्चिम चंपारण के सभी पुलिसवालों को कोरोना टीका लगाने को कहा गया है। अगर इस हफ्ते के अंत तक कोई पुलिसवाला टीका नहीं ले पाया तो उसकी वेतन रोक दी जाएगी।
बता दें की इसको लेकर पुलिस कर्मियों की लिस्ट भी तैयार की गई हैं।
साथ ही साथ पुलिस कर्मियों को इसकी जानकारी भी दी गई हैं। सरकारी आदेश के बाद सभी पुलिसकर्मी टीका लेने के लिए पीएचसी में पहुंच रहे हैं और टीका लगा रहें।
बिहार में एक अप्रैल से 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। साथ ही साथ राज्य के सभी शिक्षकों के टीकाकरण को लेकर सभी जिले के डीएम और डीईओ को निर्देश जारी किया है। बहुत जल्द इन्हे भी टीका लगाया जायेगा।
loading...
0 Comments