
इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) क्रिकेट का एक बड़ा प्लेटफार्म हैं, जिसपर क्रिकेटर अच्छा प्रदर्शन करके देश और दुनियाभर में नाम और पैसा दोनों कमाता हैं. क्रिकेटर आईपीएल में खेलना एक बड़ा सपना पूरा होने मानते हैं लेकिन अगर ये कारनामा कोई सिर्फ 17 वर्ष की उम्र में कर ले तो ये बेहद बड़ी उपलब्धि हैं. आज इस लेख में हम आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में जानेगे.
5) वाशिंगटन सुंदर- 17 साल 199 दिन
दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेदबाज वाशिंगटन सुंदर ने 22 अप्रैल 2017 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते सिर्फ 17 साल और 199 दिन में सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध आईपीएल डेब्यू किया था. तब से सुंदर ने आईपीएल में खेले 21 मैचों में 16 विकेट लिए हैं.
4) प्रदीप सांगवान- 17 साल 179 दिन
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान अंडर19 वर्ल्ड कप की देन हैं. सांगवान ने 2 मई 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध सिर्फ 17 साल और 179 दिनों में आईपीएल डेब्यू किया था. प्रदीप ने आईपीएल के 39 मैचों में 35 विकेट ली हैं.

3) सरफराज खान- 17 साल 177 दिन
मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते 22 अप्रैल 2015 कोई सिर्फ 17 साल और 177 दिन की उम्र में चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध आईपीएल डेब्यू किया था. खान ने 33 आईपीएल मैचों में 142.66 की स्ट्राइक रेट से 408 रन बनाये हैं.
2) मुजीब उर रहमान- 17 साल 11 दिन
अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान इस सूची में शामिल इकलौते विदेशी खिलाड़ी हैं. मुजीब में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए 14 जून 2018 को सिर्फ 17 साल और 11 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था. रहमान ने आईपीएल में अब तक 16 मैचों में 17 विकेट लिए हैं.
1) प्रयास रे बर्मन- 16 साल 157 दिन
बंगाल ने स्पिनर प्रयास रे बर्मन ने सिर्फ 16 साल और 157 दिन की उम्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए 31 मार्च 2019 को सनराइजर्स बैंगलोर के विरुद्ध आईपीएल डेब्यू किया था. आईपीएल के इस इकलौते मैच में बर्मन ने बिना कोई विकेट लिए 56 रन दिए थे.
- बढ़ती जा रही है महिलाओं दवारा प्राइवेट पार्ट में तंबाकू रखने की घटना, जानिए क्यों करती हैं ऐसा
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- 8 साल बने रहे पति-पत्नी, पोस्टमार्टम में उतारे कपडे तो उडे डाक्टर के होश, दिखा कुछ ऐसा
loading...
0 Comments