
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर पर पहुंच गए हैं। 21 साल के अफरीदी ने केशव महाराज को आउट कर यह रिकॉर्ड बनाया। अफरीदी ने 25वें वनडे में यह मुकाम हासिल किया है। इस मामले में उन्होंने पूर्व गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) का रिकॉर्ड तोड़ा। वकार ने 27 वनडे मैच में अपने 50 विकेट पूरे किए थे।
पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड हसन अली के नाम है। हसन ने सिर्फ 24 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था।
अफरीदी ने 9.3 ओवर में 58 रन देकर 3 विकेट अपने खाते में डाले।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने तीसरे औऱ आखिरी वनडे में साउथ अफ्रीका को 28 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फखर जमान (101) के शतक, कप्तान बाबर आजम (94) और इमाम उल हक (57) के शानदार अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए।
Fewest matches to 50 ODI wickets (Pakistan bowlers)
24 Hasan Ali
25 SHAHEEN AFRIDI
27 Waqar Younis
28 Saqlain Mushtaq
— Mazher Arshad (@MazherArshad) April 7, 2021
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका 49.3 ओवरों में 292 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। मेजबान टीम के लिए जानेमन मलान ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। इसके अलावा काइल वेरिन ने 62 औऱ एंडिले फेहलुकवायो ने 54 रनों की पारी खेली।
- बढ़ती जा रही है महिलाओं दवारा प्राइवेट पार्ट में तंबाकू रखने की घटना, जानिए क्यों करती हैं ऐसा
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- 8 साल बने रहे पति-पत्नी, पोस्टमार्टम में उतारे कपडे तो उडे डाक्टर के होश, दिखा कुछ ऐसा
loading...
0 Comments