---Third party advertisement---

अहमदाबाद सहित सभी 33 जिलों में कोरोना आया काबू में, देखें अपने जिले का हाल

 - गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 11017 केस सामने आए, जबकि 102 लोगों की मौत हो गई. बुधवार को गुजरात में जितने कोरोना के नए मरीज आए, उससे ज्‍यादा मरीज अस्‍पतालों से डिस्‍चार्ज किए गए हैं. प्रदेश में कोरोना से मामूली राहत मिली है. गुजरात में कोरोना के 1,27,483 सक्रिय मामले हैं. जबकि कोरोना से अबतक कुल 8731 लोगों की मौत हो चुकी है.


अहमदाबाद में कोरोना के 2795, सूरत में 781, वडोदरा में 664 और राजकोट में 286 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद जामनगर में 305, मेहसाणा में 411, भावनगर में 292 और बनासकांठा में 255 नए मामले सामने आए. हालांकि कोरोना संक्रमण काबू में होता हुआ नजर आ रहा है.


अहमदाबाद सहित सभी 33 जिलों में कोरोना आया काबू में, देखें अपने जिले का हाल

अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 2795,
सूरत कॉर्पोरेशन -781,
वडोदरा कॉर्पोरेशन 664,
मेहसाणा 411,
वडोदरा -484,
जामनगर कॉर्पोरेशन 305,
राजकोट कॉर्पोरेशन 286,
भावनगर कॉर्पोरेशन -292,
सूरत -264,
जूनागढ़ 257,
अमरेली-256,
बनासकांठा -255,
पंचमहल -254,
जूनागढ़ निगम -227,
जामनगर -205,
आनंद-199,
भरूच -197,
गिर सोमनाथ -193,
खेड़ा-175,
कच्छ-175,
महिसागर -146,
गांधीनगर -148,
भावनगर -144,
पाटन-138,
साबरकांठा -133,
देवभूमि द्वारका -129,
अरावली -212,
वलसाड -122,
गांधीनगर कॉर्पोरेशन -117,
दाहोद -118,
नवसारी -110,
नर्मदा -96,
छोटा उदेपुर -90,
अहमदाबाद -88,
सुरेंद्रनगर -77,
तापी -74,
पोरबंदर -51,
मोरबी -49,
बोटाड -28,
डांग्स में- 9.

Post a Comment

0 Comments