
जहानाबाद जिले के शहर के प्राय: हर वर्ग के लोगों को मात्र 10 हजार रुपये में विवाह समेत अन्य आयोजन करने की सुविधा मिलेगी। इस सुविधा से सर्वाधिक लाभ गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों को मिलेगा। शहर में जो परिवार शादी-विवाह के आयोजन के लिए महंगे दर पर उपलब्ध होटल या रेस्ट हाउस को बुक करने में असमर्थ रहते थे वैसे लोग इसका लाभ पूरी तरह उठा सकेंगे।
शहर के निचली रोड में जहानाबाद नगर परिषद के पुराने कार्यालय भवन को विवाह भवन के रूप में तब्दील कर दिया गया है। उसे कुछ आधुनिक भी बनाया गया है। गुरुवार को स्थानीय सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने विवाह भवन का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि किसी भी आयोजन के लिए कम कीमत पर इसका लोग उठा सकेंगे।
मंच का संचालन कर रहे संजीव कुमार बबलू के आग्रह पर सांसद ने भरोसा दिलाया है कि इस विवाह भवन को सांसद कोष की राशि से विकसित किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में स्थानीय विधायक सुदय यादव को भी आना था लेकिन किसी जरूरी काम से शहर में नहीं रहने की वजह से वह नहीं आ सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद की मुख्य पार्षद पूनम देवी ने की। पूर्व में वरिष्ठ नगर पार्षद सुरेंद्र प्रसाद शर्मा और युवा पार्षद संजय कुमार के द्वारा नगर बोर्ड की बैठक में विवाह भवन के रूप में इसे तब्दील करने का प्रस्ताव लाया गया था, जिसे बोर्ड के द्वारा मंजूरी दी गई थी। नगर परिषद का नया भवन ट्रेजरी के समीप संचालित है।
इसलिए नगर परिषद के पुराने कार्यालय भवन को विवाह भवन के रूप में परिवर्तित कर इसका उद्घाटन किया गया है। उद्घाटन समारोह में उप मुख्य पार्षद कृष्ण कुमार गुप्ता, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कपिल देव कुमार, नगर पार्षद मुकेश कुमार मिश्रा, बैकुंठ यादव, संजय कुमार, नजमुल होदा, धनंजय गुप्ता, उदय पासवान समेत अन्य पार्षद मौजूद थे।
शहर के एक प्रमुख समाजसेवी निरंजन केशव प्रिंस भी मौजूद थे। उन्होंने इस मौके पर कहा कि विवाह भवन की शुरुआत हो जाने से अब लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। कम लागत पर जरूरतमंद लोग इसे बुक करा मांगलिक आयोजन कर सकेंगे। खासकर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के लोग इसका लाभ उठा सकेंगे। कार्यक्रम में जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष जेपी चंद्रवंशी के अलावा श्यामदेव चंद्रवंशी समेत कई लोग इस कार्यक्रम में शामिल थे। विवाह भवन की शुरुआत हो जाने पर लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- जंगल में प्रेमी जोड़े को देख 4 युवकों की बिगड गई नीयत, प्रेमी को पेड़ में बांध चारों ने
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments