
बिहार की राजधानी पटना में नगर निगम और भामाशाह फाउंडेशन के संयुक्त पहल से राजधानी पटना के लोगों को कम दाम में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में पटना में एक और जगह पर मात्र ₹15 में पटना के लोगों को भोजन मिलेगा। बता दें कि भामाशाह फाउंडेशन की ओर से यह पहल की जा रही है । इसके साथ साथ नगर निगम की ओर से लगातार खाने की गुणवत्ता की जांच भी की जाती है। बता दें कि आज से कुछ महीनों पहले गांधी मैदान के कारगिल चौक के पास एक भोजनालय की शुरुआत की गई थी। यहां पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने जाकर भोजन का आनंद लिया था। वही पटना जंक्शन के पास खुल रहा भोजनालय लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे खुला रहेगा।
आपको जानकारी के लिए बता दूँ की यह पटना जंक्शन गोलंबर के पास पुराने दूध मार्केट वाली मार्किट में इसे शुरू किया गया है। बता दें कि पटना जंक्शन के पास शुरू हुए भोजनालय के उद्घाटन के अवसर पर पटना नगर निगम की उपमहापौर रजनी देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि कारगिल चौक पर खोले भोजनालय में बड़ी संख्या में गरीब लोग पहुंचते हैं इसको देखते हुए पटना जंक्शन पर भैया व्यवस्था शुरू की जा रही है। इसके साथ साथ बात करें भोजनालय में मिलने वाले मेनू की तो यहां पर नाश्ते में आठ पूड़ी, सब्जी और खीर या जलेबी मिलेगी। वही दिन के खाने में चावल, दाल, सब्जी, चटनी, पापड़ आदि मिलेगी। इसके साथ साथ शाम के भोजन में पांच रोटी और सब्जी मिलेगी। आगे चलकर मेन्यू में वृद्धि की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, पटना जंक्शन गोलंबर के पास दूध मार्केट वाले स्थल पर शौचालय बनेगा। इस संबंध में पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि पटना जंक्शन जाने वाले रास्ते पर यूरिनल की यूनिट लगाई जाएगी। मुख्य रास्ते से सटे भाग में शौचालय बनाया जाएगा। बता दें कि शौचालय के लिए जल्दी निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- जंगल में प्रेमी जोड़े को देख 4 युवकों की बिगड गई नीयत, प्रेमी को पेड़ में बांध चारों ने
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments