
बिहार का बहुत बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार, 2000 से भी अधिक लोगों के एक साथ बैठने की क्षमता ; गया. बिहार में ऐसा कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार हो गया जिसमें 2000 से भी अधिक लोग एक साथ बैठ सकेंगे. इस मॉडर्न कन्वेंशन सेंटर में एक ऑडिटोरियम (Auditorium) यानी सभागार भी है जिसमें 500 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता है.
इसके साथ-साथ इस कन्वेंशन सेंटर में 100 गेस्ट हाउस की भी निर्माण किया गया है. बोधगया में बन रहे इस शानदार महाबोधि कन्वेंशन सेंटर (Mahabodhi Convention Center) यानी महाबोधि सम्मेलन केंद्र का काम लगभग पूरा हो चुका है. 136 करोड़ की लागत से इस शानदार कन्वेंशन सेंटर की संरचना अपने आप में बहुत ही खास है.
बता दें कि महाबोधि कन्वेंशन सेंटर बिहार के गया जिले के बोधगया में बन रहा है. इसका निर्माण करीब-करीब पूरा कर लिया गया है. इस महाबोधि कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करीब 15 दिन में किया जा सकता है. बीते 26 नवंबर को इसका निरीक्षण करने के बाद आइएएस कुमार रवि ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी खूबसूरत तस्वीर भी साझा की थी.
आइएस अधिकारी ने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा कि महाबोधि कन्वेन्शन केंद्र बोधगया में 200 और 500 क्षमता वाले दो ऑडिटॉरीयम हॉल का निर्माण अंतिम चरण में है जिसका निरीक्षण किया गया. इस चिर प्रतीक्षित कन्वेन्शन केंद्र से बोधगया में बड़े आयोजनों के लिए सुलभ स्थल उपलब्ध हो जाएगा. इन्हे भी जरूर पढ़ें
- जंगल में प्रेमी जोड़े को देख 4 युवकों की बिगड गई नीयत, प्रेमी को पेड़ में बांध चारों ने
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments