
बिहार में प्रदूषण कम करने के लिए CNG व इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा दिया जा रहा है. बिहार सरकार डीजल व पेट्रोल गाड़ियों को CNG में कन्वर्ट कराने के लिए अनुदान दे रही है. इसके बाद बिहार में दिनोंदिन CNG वाहनों की संख्या में वृद्धि हुई है. आपको बता दे की अगले दो महीना में बिहार की राजधानी पटना के साथ मुजफ्फरपुर, भोजपुर, जहानाबाद, औरंगाबाद, वैशाली जैसे जिलों में नए सीएनजी स्टेशन (New CNG Stations) खुलेंगे। अगले दो माह में कुल 21 नए सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे। वर्तमान में पटना में 12, बेगूसराय में दो, जबकि रोहतास, गया और नालंदा में एक-एक सीएनजी स्टेशन हैं।
बताते चले की लगभग 10 हजार से अधिक सीएनजी वाहनों का परिचालन हो रहा है. लोगों में सीएनजी वाहनों के प्रति रुझान तेजी से बढ़ा है. इसे देखते हुए बिहार के जिलों में सीएनजी स्टेशन नेटवर्क बढ़ाने की कार्रवाई की जा रही है, ताकि सीएनजी के गाड़ी चालकों को परेशानी नहीं हो. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने इसको लेकर गेल, आइओसीएल, थिंक गैस, आइओएजीपीएल सीएनजी प्रोवाइडर्स के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कंपनियों को निर्देश दिया कि प्रमुख शहरों में नए सीएनजी स्टेशन खोलने के काम में तेजी लाएं, ताकि सीएनजी चालित वाहनों को आसानी से सीएनजी उपलब्ध कराया जा सके।
अगले दो माह में इन जिलों में खुलेंगे नये सीएनजी स्टेशन
जिला- स्टेशन
औरंगाबाद01
कैमूर 01
रोहतास 03
भोजपुर 02
जहानाबाद 02
समस्तीपुर 03
वैशाली 02
सारण 01
मुजफ्फरपुर 01
बेगूसराय 02
गया 03 इन्हे भी जरूर पढ़ें
- जंगल में प्रेमी जोड़े को देख 4 युवकों की बिगड गई नीयत, प्रेमी को पेड़ में बांध चारों ने
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments