---Third party advertisement---

बिहार वासियों के लिए रेलवे शुरू करने जा रही 28 स्पेशल ट्रेनें, देखिये रूट और टाइमिंग



दीपावाली एवं छठ महापर्व में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की तैयारी में जुटा है। इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल की ओर से कुछ और छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

पूर्व मध्य रेल की ओर से फिलहाल 14 जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में चलाने की घोषणा की गई है। इससे लोगों को बिहार के पटना, दानापुर, सहरसा, जोगबनी, दरभंगा, भागलपुर, कटिहार और बरौनी से दिल्ली, सरहिंद, नई दिल्ली, सिकंदराबाद, अंबाला कैंट और आनंद विहार आने-जाने में ट्रेनों का विकल्प मिलेगा। उधर, रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार सामान्य ट्रेनों में छठ तक किसी भी ट्रेन में सीटें उपलब्ध नहीं है। ऐसे में पर्व में बाहर से आने वाले व छठ बाद जाने वाले परदेसियों को इन ट्रेनों से बड़ी राहत मिलेगी।

इन ट्रेनों का होगा परिचालन

1- 07460 सिकंदराबाद-दानापुर छठ स्पेशल सात नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन सिकंदराबाद से 05.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।

2- 07459 दानापुर-सिकंदराबाद छठ स्पेशल 11 नवंबर को दानापुर से 23.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 05.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

3- 06996 दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल पांच नवंबर को दिल्ली से 00.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

4- 06996 दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल पांच नवंबर को दरभंगा से 23.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

5- 02500 नई दिल्ली-जोगबनी फेस्टिवल स्पेशल पांच नवंबर को नई दिल्ली से 11.05 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर, शाहपुर पटोरी के रास्ते अगले दिन 18.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी।

6- 02499 जोगबनी-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल छह नवंबर को जोगबनी से 21.00 बजे प्रस्थान कर शाहपुर पटोरी, हाजीपुर के रास्ते अगले दिन दूसरे दिन 04.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

7- 04986 दिल्ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल पांच नवंबर को दिल्ली से 15.30 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के रास्ते अगले दिन 17.00 बजे सहरसा पहुंचेगी।

8- 04985 सहरसा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल छह नवंबर को सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान कर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते अगले दिन 19.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

9- 04598 सरहिन्द-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 05, 06 एवं 07 नवंबर को सरहिन्द से 12.10 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज के रास्ते अगले दिन 19.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।

10- 04597 सहरसा-अंबाला कैंट फेस्टिवल स्पेशल 06, 07 एवं 08 नवंबर को सहरसा से 20.30 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज के रास्ते दूसरे दिन 05.30 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी।

11- 01612 दिल्ली-भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल छह नवंबर को दिल्ली से 18.00 बजे प्रस्थान कर पटना के रास्ते अगले दिन 18.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

12- 01611 भागलपुर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल सात नवंबर को भागलपुर से 22.00 बजे प्रस्थान कर पटना के रास्ते अगले दिन 21.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

13- 04170 दिल्ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल छह नवंबर को दिल्ली से 15.30 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर के रास्ते अगले दिन 17.00 बजे सहरसा पहुंचेगी।

14- 04169 सहरसा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल सात नवंबर को सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

15- 01630 दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल छह नवंबर को दिल्ली से 00.15 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज के रास्ते अगले दिन 21.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

16- 01629 दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल छह नवंबर को दरभंगा से 23.30 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज के रास्ते अगले दिन 21.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

17- 09638 नई दिल्ली-कटिहार फेस्टिवल स्पेशल छह नवंबर को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर, शाहपुर पटोरी के रास्ते अगले दिन 22.00 बजे कटिहार पहुंचेगी।

18- 09637 कटिहार-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल आठ नवंबर को कटिहार से 01.15 बजे प्रस्थान कर शाहपुर पटोरी, हाजीपुर के रास्ते अगले दिन 02.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

19- 04998 दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल सात नवंबर को दिल्ली से 00.15 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज के रास्ते अगले दिन 21.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

20- 04997 दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल सात नवंबर को दरभंगा से 23.30 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज के रास्ते अगले दिन 21.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

21- 04742 आनंद विहार टर्मिनस-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल सात नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से 14.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के रास्ते अगले दिन 11.55 बजे बरौनी पहुंचेगी।

22- 04741 बरौनी जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल आठ को बरौनी जंक्शन से 14.00 बजे प्रस्थान कर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते अगले दिन 12.20 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

23- 04744 दिल्ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल सात नवंबर को दिल्ली से 15.30 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के रास्ते अगले दिन 16.45 बजे सहरसा पहुंचेगी।

24- 04745 सहरसा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल आठ नवंबर को सहरसा से 18.30 बजे प्रस्थान कर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते अगले दिन 18.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

25- 06996 दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल आठ नवंबर को दिल्ली से 00.15 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज के रास्ते अगले दिन 21.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

26- 06995 दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल आठ को दरभंगा से 23.30 बजे प्रस्थान कर नरकटियागंज के रास्ते अगले दिन 21.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

27- 09640 आनंद विहार टर्मिनस-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल आठ को ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से 17.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.40 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी।

28- 09639 बरौनी जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल नौ नवंबर को बरौनी जंक्शन से 19.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। इन्हे भी जरूर पढ़ें
  • महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
  • 8 साल बने रहे पति-पत्नी, पोस्टमार्टम में उतारे कपडे तो उडे डाक्टर के होश, दिखा कुछ ऐसा
  • यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
  • Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, Himachal, Punjab, Ludhiana, Jalandhar, Amritsar, Patiala, Sangrur, Gurdaspur, Pathankot, Hoshiarpur, Tarn Taran, Firozpur, Fatehgarh Sahib, Faridkot, Moga, Bathinda, Rupnagar, Kapurthala, Badnala, Ambala,Uttar Pradesh, Agra, Bareilly, Banaras, Kashi, Lucknow, Moradabad, Kanpur, Varanasi, Gorakhpur, Bihar, Muzaffarpur, East Champaran, Kanpur, Darbhanga, Samastipur, Nalanda, Patna, Muzaffarpur, Jehanabad, Patna, Nalanda, Araria, Arwal, Aurangabad, Katihar, Kishanganj, Kaimur, Khagaria, Gaya, Gopalganj, Jamui, Jehanabad, Nawada, West Champaran, Purnia, East Champaran, Buxar, Banka, Begusarai, Bhagalpur, Bhojpur, Madhubani, Madhepura, Munger, Rohtas, Lakhisarai, Vaishali, Sheohar, Sheikhpura, Samastipur, Saharsa, Saran, Sitamarhi, Siwan, Supaul,Gujarat, Ahmedabad, Vadodara, Surat, Rajkot, Vadodara, Junagadh, Anand, Jamnagar, Gir Somnath, Mehsana, Kutch, Sabarkantha, Amreli, Kheda, Rajkot, Bhavnagar, Aravalli, Dahod, Banaskantha, Gandhinagar, Bhavnagar, Jamnagar, Valsad, Bharuch , Mahisagar, Patan, Gandhinagar, Navsari, Porbandar, Narmada, Surendranagar, Chhota Udaipur, Tapi, Morbi, Botad, Dang, Rajasthan, Jaipur, Alwar, Udaipur, Kota, Jodhpur, Jaisalmer, Sikar, Jhunjhunu, Sri Ganganagar, Barmer, Hanumangarh, Ajmer, Pali, Bharatpur, Bikaner, Churu, Chittorgarh, Rajsamand, Nagaur, Bhilwara, Tonk, Dausa, Dungarpur, Jhalawar, Banswara, Pratapgarh, Sirohi, Bundi, Baran, Sawai Madhopur, Karauli, Dholpur, Jalore,Haryana, Gurugram, Faridabad, Sonipat, Hisar, Ambala, Karnal, Panipat, Rohtak, Rewari, Panchkula, Kurukshetra, Yamunanagar, Sirsa, Mahendragarh, Bhiwani, Jhajjar, Palwal, Fatehabad, Kaithal, Jind, Nuh, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments