
बिहार स्वास्थ्य विभाग बड़े पैमाने पर नौकरी देने जा रही है. बिहार पैरामेडिकल भर्ती के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी. विभागीय सूत्रों के अनुसार भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से चिकित्सक विशेषज्ञ डॉक्टर और एएनएम भर्ती के बाद पैरामेडिकल कर्मियों की नियुक्ति पर विचार किया जाएगा. जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
बताया जाता है कि नियुक्ति परीक्षा राज्य की तकनीकी सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाएंगी. जानकारी के अनुसार कुल 7000 पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगीं.
कुल पदों में से 1539 पद फार्मासिस्ट, 1096 ओटी सहायक, 1772 लैब टेक्नीशियन, 163 ईसीजी टेक्निशियन और 1638 ड्रेसर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
उपरोक्त भर्ती के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है. कुछ पदों के लिए इंटरमीडिएट साइंस या ग्रेजुएट की डिग्री निर्धारित है. भर्ती संबंधी अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए. इन्हे भी जरूर पढ़ें
- जंगल में प्रेमी जोड़े को देख 4 युवकों की बिगड गई नीयत, प्रेमी को पेड़ में बांध चारों ने
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments