---Third party advertisement---

पेट्रोल के दाम जितना महंगा हो जाएगा टमाटर? बिहार में 90 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंची कीमत



पिछले कुछ दिनों में टमाटर के दामों (Tomato Rate) में तेजी से उछाल आया है. वही बिहार में टमाटर 100 रुपये से अधिक कीमत (Tomato Prices Today) पर बिक रहा है. टमाटर की कीमतें बढ़ने की वजह से यह घरों के किचन से गायब होने लगा है. लोग सब्जी में टमाटर का उतना ही इस्तेमाल कर रहे हैं, जितने से किसी तरह काम चल जाए. आपको बता दे की बिहार के भागलपुर में पेट्रोल की कीमत 107.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.10 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, बात करें बिहार की राजधानी पटना की तो यहां आज पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 106.49 रुपए प्रति लीटर हो गई। डीजल 91.64 रुपए प्रति लीटर है। बताते चले की बिहार के भागलपुर में टमाटर 90 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है।

वही बात अगर तेलंगाना की करें तो हैदराबाद में एक किलो टमाटर 120 रुपये तक पहुंच गया है. वहीं, पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां भी टमाटर 80 रुपये किलो तक बिक रहा है. हालांकि, पिछले हफ्ते तक इसके दाम 100 रुपये प्रति किलो थे. महीनेभर से ज्यादा समय से टमाटर की कीमतों में तेजी आई हुई है. जानकारी के लिए बता दे की गुरुवार की अपेक्षा बिहार के भागलपुर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के साथ-साथ लोगों की निगाहें अब साग-सब्जियों की बढ़ती कीमतों पर भी हैं।

बताते चले की पहले जहां टमाटर 60 रुपये किलोग्राम में बिक रहा था, वो धीरे-धीरे 90 रुपये किलोग्राम पहुंच गया है। ऐसे में लोगों का कहना है कि लगता है कि टमाटर पेट्रोल जिता महंगा हो जाएगा। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Post a Comment

0 Comments