---Third party advertisement---

चाय पीजिए और कप को खा लीजिए, पटना जंक्शन पर मिलेगा मैजिक टी, जानिए कितना होगा दाम!



महानगरों के बड़े स्टेशनों की तरह पटना जंक्शन पर भी लोग मैजिक टी का आनंद ले सकेंगे. आइआरसीटीसी की ओर से यह व्यवस्था शुरू होगी. मैजिक टी में चाय पीने के साथ मिलनेवाले कप को फेंकने की जरूरत नहीं होगी. चाय की चुस्की लेने के साथ कप को लोग खा सकते हैं. मैजिक टी में चाय पीने से अलग तरह का स्वाद व अनुभूति होती है.

मुंबई, बेंगलुरु सहित अन्य महानगरों में बड़े स्टेशनों पर लोगों को मैजिक टी का आनंद मिल रहा है. यह व्यवस्था शुरू होने से सामान्य तौर पर चाय पीने के बाद उसका रैपर जहां-तहां बिखरा नहीं रहेगा. इससे प्लेटफॉर्म व आसपास के जगहों पर गंदगी नहीं दिखेगी. दानापुर स्टेशन पर आइआरसीटीसी की दुकान फूड ट्रैक में मैजिक टी की सुविधा उपलब्ध है.

25 रुपये में मिलेगा मैजिक टी

मैजिक टी का आनंद लेने के लिए सामान्य चाय की कीमत से मात्र 15 रुपये अधिक खर्च करने होंगे. 15 रुपये में चाय व इस्तेमाल कप यानी बिस्किट की कीमत 10 रुपये है. कुल 25 रुपये देने होंगे. जबकि सामान्य चाय की कीमत 10 रुपये है. बिस्किट का डिजाइन मिट्टी के बने कुल्हड़ की तरह है. इन्हे भी जरूर पढ़ें

Post a Comment

0 Comments