---Third party advertisement---

बिहार के इस जिले में बेहद सस्ता मिल रहा सब्जी, मूली दो रुपये तो फूल गोभी पांच रुपये किलो



बिहार में एक तो किसान को वर्षा के कारण नुक्सान सहना पड़ा है और ऊपर से अब सही कीमत नहीं मिल रहा इसी के वजह से किसान निराश है | हम बात कर रहे है बिहार के समस्तीपूर जिले के ताजपुर सब्जीमंडी की जहाँ एकाएक सब्जी के कीमतों में भारी गिरावट हो गयी | आपको बता दे की मूली थोक भाव में दो रुपये किलो एवं फूलगोभी न्यूनतम पांच रुपये प्रति किलो की दर से बिकने लगे। वहीं बैगन न्यूनतम 10 रुपये किलो बिका। बता दे की कीमत में अचानक आयी इस गिरावट ने आसपड़ोस के सब्जी उत्पादक किसानों के हाथ निराशा लगी है | जिससे आस-पास के किसान काफी दुखी है |

जानकारी के लिए बता दे की रविवार के दिन सभी सब्जी खास कर फूल गोभी 50 रुपये से शुरू होकर 15 रुपये तक और बैगन 30 रुपये से शुरू होकर 20 रुपये तक बिका था। और सोमवार को अचानक इसका रेट 2 रुपये किलो और पांच रुपये किलो हो गया जिससे अब सभी किसान सब को इस बात की चिंता सताने लगी है की अगर ऐसा रहा तो हमारा लागत भी ऊपर नहीं हो पायेगा और हमलोग अगला खेती कैसे कर पायेंगे |

किसानो ने बताया क्यों कम हुआ दाम ?

बताया जा रहा है की दाम के गिरने का सबसे बड़ा कारण यह है की अभी सारे सब्जी खास कर फूल गोभी और मूली आवयश्कता के अनुसार निकल रही है इसी के वजह से यहाँ के सब्जीमंडी में दुसरे जगह के वयपारी नहीं आते है | और हमलोगों को निम्न कीमतों पर ही बेचना पड़ता है | इन्हे भी जरूर पढ़ें

Post a Comment

0 Comments