
बिहार में उधोगो का जाल बिछाया जा रहा है। आपको बता दे की उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मिथिला में औद्योगिक विकास हो, इसके लिए केंद्र और बिहार सरकार तत्पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में मिथिला क्षेत्र के लिए विशेष लगाव है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मिथिला क्षेत्र का विकास चाहते हैं और उनके नेतृत्व में तेजी से विकास हो रहा है।
जानकारी के लिए बता दे जल्द ही बिहार के दरभंगा के अशोक पेपर मिल परिसर में 500 किलोलीटर राेजाना क्षमता (केएलपीडी) और मधुबनी के लोहट चीनी मिल की जमीन पर 500 केएलपीडी के दो इथेनॉल उत्पादन यूनिट का आना लगभग तय है। उद्योग मंत्री ने कहा कि बुनकरों के लिए मिथिला हाट बनेगा।
साथ ही हैंडलूम और खादी से जुड़ी फैक्ट्रियां भी लगेंगी। मिथिला क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगे, इसके लिए सरकार पूरी तरह तत्पर है। जल्द ही बिहार के दरभंगा और मधुबनी में खादी बोर्ड की जमीन पर दिल्ली खादी व हैंडलूम हाट बनवाने की योजना है। दूसरी तरफ जेपी ग्रुप के सन्नी गौड़ ने गुरुवार को उद्योग मंत्री और विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा से मुलाकात की और बिहार के बदलते औद्योगिक परिदृश्य के बारे में चर्चा की। खबरों के अनुसार जेपी ग्रुप भी बिहार में निवेश की संभावना तलाश रही है। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- जंगल में प्रेमी जोड़े को देख 4 युवकों की बिगड गई नीयत, प्रेमी को पेड़ में बांध चारों ने
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments