
पटना से पश्चिम बंगाल के शालीमार का रिजर्वेशन कराने वाले परिवार के साथ वेटिंग का खेल हो गया। सफर वाले दिन तक उनकी वेटिंग कम होने की बजाय बढ़ गई। इस टिकट पर 3 लोगों को सफर करना था। रिजर्वेशन के दौरान उन्हें 1 से 3 तक वेटिंग मिली। 48 घंटे में यह बढ़कर 4 से 6 हो गई। यात्रियों ने तुरंत सोशल मीडिया के जरिए मामले की शिकायत रेल अधिकारियों तक पहुंचाई। इसके बाद फोन से भी कम्प्लेंट दर्ज करा दी।

23 नवंबर को कराया था टिकट
रवि बजाज ने पटना से शालीमार जाने के लिए 23 नवंबर को रिजर्वेशन कराया था। उनके साथ रुबी और मलिस्का को जाना था। तीनों ने दुरंतो एक्सप्रेस की थर्ड एसी बोगी में रिजर्वेशन कराया था। रिजर्वेशन के दौरान वेटिंग लिस्ट 1, 2 और 3 थी। रवि बजाज का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि वेटिंग हर हाल में कन्फर्म हो जाएगी। उनकी ट्रेन 25 नवंबर को रवाना होनी थी। रवि ने एक दिन पहले बुधवार को टिकट का स्टेटस देखा तो चौंक गए। वेटिंग क्लियर होने की बजाय बढ़ गई। स्टेटस में 4 से 6 वेटिंग दिखने लगी।

वेटिंग देखने के बाद की शिकायत
रवि ने यह बात अपने रिश्तेदार नरेश को बताई। उन्होंने मामले की जानकारी देने के लिए रेल अधिकारियों को ट्वीट किया। नरेश ने बताया कि ऐसा उनके साथ पहली बार हुआ है, जब वेटिंग कम होने के बजाय बढ़ गई है। हमने रेल अधिकारियों से शिकायत की है कि ऐसे मामलों में सावधानी बरती जाए। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- जंगल में प्रेमी जोड़े को देख 4 युवकों की बिगड गई नीयत, प्रेमी को पेड़ में बांध चारों ने
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments