
आने वाले समय में बिहार के कई जिले हाईटेक और स्मार्ट नजर आने वाले हैं। इसी कड़ी में बिहार के शहरों में सीएनजी और पीएनजी स्टेशन बनाने की कवायद तेज हो गई है। आपको जानकारी के लिए बता दूँ की इन स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है। जिसके बाद प्रदुषण पर भी लगाम लगेगा।
आपको जानकारी के लिए बता दूँ इस इन सीएनजी स्टेशनो को बिहार के मुजफ्फरपुर में बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दें कि मुजफ्फरपुर बैरिया बस स्टैंड, इमली चट्टी और पंडित नेहरू स्टेडियम के पास सीएनजी और पीएनजी का स्टेशन बनेगा।गैस आपूर्ति के प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए 12 जगहों पर डिस्टिक रेगुलेटरी सिस्टम बनाया जाएगा। इसके लिए शहर में प्रमुख 8 जगहों का चयन कर लिया गया है जबकि शेष चार जगहों पर डिस्ट्रिक्ट रेगुलेटरी सिस्टम बनाने के लिए सरकारी जमीन को चिन्हित किया जा रहा है। वहीं जिले के डीएम ने इस संबंध में संबंधित एजेंसी को आदेश पत्र जारी कर दिया है। साथ ही आईओसीएल के अधिकारी ने बताया कि डीआरएस से पूरे शहर में जो गैस आपूर्ति होगी उसके प्रेशर को कंट्रोल किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर में पाइप लाइन बिछाने के बाद वहां वहीं शहर में जो पाइप लाइन बिछाई जा रही है उसके हिसाब से फिलहाल 12 डीआरएस की जरूरत है। बता दे की मुजफ्फरपुर समेत 4 जिलों में 2021 के अप्रैल माह से सीएनजी से वाहन चलाया जाना था। लेकिन किसी कारणवश यह शुरू नहीं हो पाई। वैसे मैं बताया जा रहा है कि यह सुविधा जल्द ही शुरू हो जाएगी। यह सुविधा मुजफ्फरपुर के साथ-साथ समस्तीपुर साधन और वैशाली जिले में भी उपलब्ध होगी। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- जंगल में प्रेमी जोड़े को देख 4 युवकों की बिगड गई नीयत, प्रेमी को पेड़ में बांध चारों ने
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments