
पटना, पूर्णिया, दरभंगा सहित सभी जिलों में 10वीं पास छात्र-छात्राओं को 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। ये राशि उन लोगों को मिलेगा जो मौजूदा वित्तीय वर्ष में प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण होते हैं।
इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।
खबर के अनुसार नीतीश सरकार ने प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण अत्यंत पिछड़ा वर्ग व पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए 423 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी कर दी हैं। हालांकि इसका लाभ उन लोगों को दिया जायेगा, जिनके अभिभावक की वार्षिक आय डेढ़ लाख से कम है।
आपको बता दें की बिहार शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने मंगलवार को राशि जारी करते हुए इसकी जानकारी महालेखाकार, बिहार को दी है। अगर आप बिहार बोर्ड से मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से पास होते हैं तो आपको ये राशि दी जाएगी।
कितना मिलेगा पैसा : 10-10 हजार रुपये।
कैसे मिलेगा पैसा : छात्र-छात्राओं के सीधे बैंक अकाउंट में।
किसे मिलेगा लाभ : अत्यंत पिछड़ा वर्ग व पिछड़ा वर्ग के सभी छात्र-छात्राओं को जो 10वीं में प्रथम श्रेणी से पास होंगे। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- बिहार से दिल्ली का सफर मात्र हो जायेगा 6 घंटे का, जानिए कब इन सड़को का निर्माण हो जायेगा पूरा
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments