---Third party advertisement---

बिहार का दूसरी रेल सुरंग बनकर हुई तैयार 100 किलोमीटर की रफ़्तार से दौड़ेगी ट्रेन जानिए




बिहार की दूसरी सबसे बड़ी रेल सुरंग को बनाकर पूरा कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार इस रेल सुरंग से जल्दी ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ साथ इस सुरंग के बन जाने के बाद बिहार के कुछ जिलों को इसका अत्यधिक लाभ होने जा रहा है। इसके साथ-साथ इस सुरंग के बन जाने के बाद इसमें 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी जिसके बाद रेलवे से आवागमन पहले की तुलना में आसान होने की संभावना जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार बिहार की दूसरी सबसे बड़ी रेल सुरंग कहे जाने वाली जमालपुर रेल सुरंग का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया जा चुका है। बता दें कि इस रेल सुरंग के बन जाने के बाद बिहार के बांका, मुंगेर लखीसराय, भागलपुर के यात्रियों का काफी समय बचेगा। भागलपुर से यात्रियों को पटना और पटना से भागलपुर के यात्रियों को लाभ होने जा रहा है।



जानिए कब तक होगा शुरू

जानकारी के अनुसार जमालपुर रेल सुरंग की दूसरी सुरंग ऑस्ट्रेलिया की तकनीक से बनाई गई है। बता दें कि इस रेल सुरंग के शुरू होने के साथ ही क्षेत्रवासियों को एक और बड़ी सौगात मिल जाएगी। नए साल से इस रेल सुरंग से पहली बार राजधानी तेजस एक्सप्रेस 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरेगी। वही इसके बाद राजधानी एक्सप्रेस अब मालदा टाउन होते हुए भागलपुर और जमालपुर के रास्ते से होकर आनंद विहार तक पहुंचेगी। नई रेल सुरंग के निर्माण कार्य के बाद इसके अंदर विद्युतीकरण का भी काम पूरा कर लिया गया है। कार्यकारी एजेंसी के अनुसार इस माह के अंत तक सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे। इसके बाद दिसंबर के अंतिम हफ्ते में ही मुख्य संरक्षा आयुक्त 24 कोच की ट्रेन इस सुरंग के अंदर से दौड़ाकर सुरक्षा मानकों की जांच करेंगे। जिसके बाद दोनों दिशाओं से इन दो सुरंगों के माध्यम से ट्रेनों का आवागमन चालू कर दिया जाएगा। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments