---Third party advertisement---

बिहार : मुंगेर में हुआ कोरोना विस्फोट, एक साथ 11 लोग संक्रमित



न्यूज डेस्क: बिहार के मुंगेर से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मुंगेर में रविवार को कोरोना विस्फोट होने से हड़कंप मच गया हैं। यहां एक साथ 11 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने से स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ गई हैं।

खबर के अनुसार राजगीर से यहां आई बीएमपी की एक महिला जवान से बीएमपी 9 जमालपुर के अन्य सात जवान कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जिसके कारण बीएमपी 9 को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है तथा इसके संपर्क में आये लोगों की तलाश की जा रही हैं।

आपको बता दें की रविवार के दिन मुंगेर में कोरोना के कुल 11 नए संक्रमित मिले हैं। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया हैं तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले पर विशेष रूप से नजर रख रही हैं ताकि कोरोना के फैलाव को रोका जा सके।

मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन लोगों से कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करने, अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, हाथों को सैनेटाइज करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए मीडिया के माध्यम से अपील कर रही हैं। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments