
बिहार का पहला सुरंग बिहार के मुंगेर में है अब उसके बाद बिहार का दूसरा सुरंग बनकर तैयार हो चुका है इस पर ट्रेन का ट्रायल भी किया गया है। आपको बता दूं कि इस सुरंग में महज 11 सेकेंड में ही ट्रेन इस सुरंग को पूरी तरह से पार कर गया वहां पर लोगों की भीड़ देखी गई और लोगों में एक अलग उत्साह था।
आपको बता दें कि पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अधीन जमालपुर और रतनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच नई रेल सुरंग से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया. आपको बता दूं कि इस दौरान ट्रेन के इंजन में है सिर्फ एक डिब्बी लगे हुए थे और 341 मीटर इस रेल सुरंग से यह ट्रेन महज 11 सेकंड में पार कर गया आपको बता दूं कि इस समय सुरंग से गुजरने के वक्त ट्रेन की रफ्तार 120 किलोमीटर के आसपास रखी गई थी।
खबरों की मानें तो करीब 10 जनवरी तक इस शानदार रेल सुरंग का उद्घाटन किया जा सकता है हालांकि अब तक इस पर कोई अधिकारिक बयान निकलकर नहीं आया है। आपको यह बता दूं कि यह सुरंग मालदा मंडल में हाइटेक सुरंग है। और बताया जा रहा है कि अब जल्दी इस सुरंग से राजधानी जैसी सुपरफास्ट ट्रेनों का परिचालन भी शुरू कर दिया जाएगा
आपको बता दूं कि यह रेल सुरंग बिहार के मुंगेर के जमालपुर में स्थित है आपको यह भी बता दो कि यहां पर बिहार का पहला सुरंग बनाया गया था जो कि अंग्रेज के जमाने में बनाया गया था वही बिहार का दूसरा सुरंग भी इसी सुरंग के कुछ मीटर की दूरी पर बनाया गया है जो कि ऑस्ट्रेलियन तकनीक से इसका निर्माण किया गया है। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- बिहार से दिल्ली का सफर मात्र हो जायेगा 6 घंटे का, जानिए कब इन सड़को का निर्माण हो जायेगा पूरा
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments