---Third party advertisement---

कोसी नदी पर 1478 करोड़ की लगत से पुल का शुरू हुआ निर्माण, इन सात जिलों को मिलेगा सीधा लाभ




राज्य और केंद्र सरकार मिलकर बिहार में रोड और ब्रिज का जाल बिछा रही है, ताकि बिहार की रोड आधारभूत संरचना और भी बेहतर हो सके जिसके तहत गंगा नदी पर करीब 14 पुल का निर्माण किया जा रहा है वही दूसरी तरफ बिहार में करीब 4 एक्सप्रेसवे और कई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है इसी क्रम में खबर निकल के सामने आरही है की बिहार में एक और शानदार पुल का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है। जिससे बिहार के कई ज़िलों को लाभ मिलेगा।

जानकारी के लिए आपको बता दूं कि यह पुल का निर्माण बिहार के कोसी नदी के ऊपर किया जा रहा है, जो कि वीरपुर से बिहपुर एनएच 106 पर नदी पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है। वही आपको जानकारी के लिए बता दूं कि इस पल का निर्माण 2024 तक पूरा कर लेने की उम्मीद है।वही इस पल की लागत की बात करे तो इसका लगात 1478.4 करोड रुपए की आएगी।
इन जिलों को मिलेगा सीधा लाभ


मिली जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट के तहत मधेपुरा जिला के फुलौत से भागलपुर के बिहपुर तक बनने एनएच-106 के मिसिंग लिंक का निर्माण भी आरंभ हो गया है. इस पुल के बन जाने के बाद कई ज़िलों को इसका सीधा लाभ मिलेगा जिसके बाद 2024 को उदाकिशुनगंज से बीरपुर को जोड़ने के लिए लगभग 29 किलोमीटर लंबा सड़क पर आवागमन शुरू हो जाएगा इसके अलावा बताया जा रहा है कि मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय और कटिहार जैसे ज़िलों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments