
बिहार में ठंड का असर अब साफ तौर पर दिखने लगा है। शाम होते ही तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है। रात गुजरने के साथ ठंड का असर बढ़ते जाता है। सुबह की शुरुआत अब धुंध के साथ होने लगी है। न्यूनतम तापमान अब 10 डिग्री के आसपास पहुंचने लगा है। हालांकि दिन में हल्की धूप होने से लोगों को फिलहाल थोड़ी राहत जरूर मिल रही है। यह राहत अभी पछुआ हवा का असर शुरू होने तक मिलती रहेगी। पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य में अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री तक जबकि न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। इधर, ठंड बढ़ने के साथ ही वायु प्रदूषण की हालत भी चिंताजनक होती जा रही है।
इन जिलों में अधिक रहेगा ठंड का असर
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, अरवल, औरंगाबाद, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, जहानाबाद और लखीसराय आदि जिलों में ठंड का असर अधिक रहेगा। इन इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक जा सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहेगा। कमोबेश ऐसा ही मौसम पहली दिसंबर तक बना रहने की संभावना है।
जानें बिहार के प्रमुख शहरों की हवा की हाल
पटना में वायु प्रदूषण का हाल बेहद खराब है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (air quality index) पटना के राजबंशीनगर में रविवार की सुबह आठ बजे 380, समनपुरा में 382, तारामंडल के पास 395, दरभंगा में 338, मुजफ्फरपुर में 340 और छपरा में 430 दर्ज किया गया। छपरा की स्थिति दिल्ली के आनंद विहार से भी अधिक खतरनाक है। आनंद विहार में एक्यूआई ठीक इसी समय पर 421 दर्ज किया गया है। पटना की हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 पार्टिकल की मात्रा काफी अधिक है। प्रदूषण का यह स्तर काफी गंभीर है। इसके असर से बचने के लिए लोगों को मास्क का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- जंगल में प्रेमी जोड़े को देख 4 युवकों की बिगड गई नीयत, प्रेमी को पेड़ में बांध चारों ने
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments