---Third party advertisement---

अमृतसर से मधुबनी आने वाली ट्रेन 2 दिन लेट, 26 दिसंबर को सरयू-यमुना एक्सप्रेस कैंसिल,


26 दिसंबर को सरयू-यमुना एक्सप्रेस कैंसिल: अमृतसर से मधुबनी आने वाली ट्रेन 2 दिन लेट, जयनगर- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत 3 ट्रेनों में मिलेगा जेनरल टिकट

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर बीते दिनों सरयू-यमुना ट्रेन 14650 (अमृतसर-जयनगर, मधुबनी) दो दिन की देरी से खुली। 22 दिसंबर को यह ट्रेन अमृतसर से ना खुल कर अंबाला कैंट से खुली है। आज यह जयनगर पहुंचेगी। 26 दिसंबर को सरयुग-यमुना ट्रेन 14650 कैंसिल रहेगी।

आज स्वतंत्रा सेनानी ट्रेन नंबर 02561 ठंड बढ़ने की वजह से यह ट्रेन कैंसिल कर दी गई है। यह ट्रेन जयनगर से दिल्ली को जाती है। वहीं दिल्ली से 02562 स्वतंत्रता सेनानी जो दिल्ली से चलकर जयनगर को आती है। शुक्रवार के दिन इस ट्रेन का संचालन बाधित रहेगी। वहीं जयनगर से चल कर अमृतसर को जाने वाली ट्रेन नंबर 14673 शहीद एक्सप्रेस ट्रेन को अधिक ठंड और कोहरे की वजह से 28 फरवरी तक के लिए शहीद एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया है।

इन सभी गाड़ी में अनारक्षित टिकट उपलब्ध


गाड़ी सं.05549/05850 जयनगर- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस


गाड़ी सं. 09653/03654 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस


गाड़ी सं. 15283/15284 जयनगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments