
वर्तमान समय में बिहार की राजधानी पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। लेकिन अब बिहार का सबसे बड़ा चिड़ियाघर जल्द बनकर तैयार होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि जल जीवन हरियाली योजना द्वारा बिहार के एक और जिले में बिहार के सबसे बड़े चिड़ियाघर का निर्माण किया जाएगा।
खबरों की मानें तो यह राजधानी पटना के पटना जू से लगभग दोगुने से भी बड़ा होगा। वही इसके निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2021 22 मैं 737.57 करोड़ रुपये मंजूरी दे दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार का सबसे बड़ा चिड़ियाघर बिहार के अररिया जिले में बनकर तैयार होगा। इसके लिए विभाग ने अपनी सभी तैयारियां करना शुरू कर दिया है।
बता दें कि अब अररिया के रानीगंज में 289 एकड़ जमीन पर फैले वृक्ष वाटिका को चिड़ियाघर में तब्दील करने के लिए DPR बनाया जाएगा। वही DPR बन जाने के बाद निर्माणकारी एजेंसी से आवेदन मांगा जाएगा, हलाकि इसमें बदलव भी हो सकता है। वहीं अगर हम पटना जू की बात करें तो तो यह 153 एकड़ में ही फैला है। इस हिसाब से रानीगंज में बनने वाला चिड़ियाघर क्षेत्रफल के हिसाब से प्रदेश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर होगा।
जानकारी के अनुसार अररिया के रानीगंज वाटिका का साल 2013 में सीएम नीतीश कुमार ने यहां व्याख्यान केंद्र का शिलान्यास किया था। वही हाल ही में उप मुख्यमंत्री तारिकिशोर प्रसाद ने रानीगंज की इस वृक्ष वाटिका का निरीक्षण किया था। ऐसे में अब इस वाटिका को विकसित कर प्रदेश का दूसरा और सबसे बड़ा चिड़ियाघर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- बिहार से दिल्ली का सफर मात्र हो जायेगा 6 घंटे का, जानिए कब इन सड़को का निर्माण हो जायेगा पूरा
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments