
उत्तर पश्चिमी हवा के कारण देश के उत्तरी मैदानी हिस्से में धीरे-धीरे ठंड का असर देखने को मिल रहा है। सुबह और शाम के समय ठंड का असर हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में पछुआ हवा का प्रभाव बना हुआ है। वहीं एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बने होने के कारण तापमान में आंशिक गिरावट के आसार है। प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों में रात का तापमान 2-3 डिग्री गिर सकता है। सुबह में मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ेगी। हालांकि इस प्रकार का सिस्टम प्रदेश में अभी नहीं बन रहा है।
पछुआ के प्रभाव से तापमान में आंशिक गिरावट, बढ़ सकती है ठंड
दो से तीन दिनों में रात के तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट के आसार
सामान्य से तीन डिग्री अधिक दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान
पटना का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क होने के साथ न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि अधिकतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ। अधिकतम तापमान 26-28 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। प्रदेश के एक या दो स्थानों पर कोहरा छाए रहने के साथ पूर्णिया में पांच सौ मीटर ²श्यता दर्ज की गई। मौसम विज्ञानी संजय कुमार के अनुसार अभी सात से आठ दिनों तक प्रदेश पटना का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से उपर ही रहेगा।
प्रमुख शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
पटना – 28.6 14.0
गया – 27.1 11.2
भागलपुर – 27.9 15.5
मुजफ्फरपुर – 26.4 15.9
मोतिहारी 30.0 13.8
पूर्णिया – 28.2 14.8
- बिहार से दिल्ली का सफर मात्र हो जायेगा 6 घंटे का, जानिए कब इन सड़को का निर्माण हो जायेगा पूरा
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, Muzaffarpur, East Champaran, Darbhanga, Samastipur, Nalanda, Patna, Araria, Arwal, Aurangabad, Gaya, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments