---Third party advertisement---

पटना सहित देशभर के लिए 3961 पदों पर भर्तियां, सैलरी 81100



पटना सहित देशभर के लिए 3961 पदों पर भर्तियां निकली हैं। यह भर्तियां कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के द्वारा निकाली गई हैं। इसके लिए निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिश भी जारी किया गया हैं। आप प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करें।

पदों का विवरण : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने 3961 यूडीसी, एमटीएस, आशुलिपिक पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन मांगे हैं।

योग्यता : इन पदों पर

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं, स्नातक निर्धारित किया गया हैं।

आयु सीमा : आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। आयु में छूट की जानकारी के लिए नोटिश देखें।

आवेदन शुल्क : GEN/ OBC/ EWS के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपये। जबकि SC/ ST/ PH के लिए आवेदन शुल्क 250/- रुपये निर्धारित किया गया हैं।

आवेदन की तिथि : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 जनवरी 2022 से लेकर 15 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन : आप कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें।

आधिकारिक वेबसाइट : https://www.esic.nic.in/

वेतनमान : 18000-81100 रुपये प्रतिमाह।

नौकरी का स्थान : देशभर में कहीं भी। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments