
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बिहार के किसी भी कोने से राजधानी पटना में करीब 4 से 6 घंटे में पहुंचने का योजना पर काम किया जा रहा है। जिसके तहत कई सड़क और बड़ी-बड़ी ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, ताकि राजधानी पटना से बिहार के अन्य जिलों की कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो सके। वही उम्मीद किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट जल्द पूरा हो जाएगा। दरअसल आपको बता दूं कि दिसंबर तक बिहार 4 राष्ट्रीय उच्च पथों का निर्माण पूरा हो जाएगा। इसका मतलब साफ है कि नए साल में बिहार वासियों को नए हाईवे का सौगात मिलेगा जिसके बन जाने से पटना महज 4 घंटों में लोग आ जा सकेंगे। चलिए जानते है वह कौन है चार हाईवे।
पटना बख्तियारपुर हाईवे पटना से लेकर बख्तियारपुर के बीच शानदार हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। इन हाईवे का निर्माण कार्य बहुत ही तेजी से किया जा रहा है वही इस हाईवे की बात करे तो इसका लंबाई 50 किलोमीटर है जिसे 1172 करोड़ की लागत से बनाया जाना है, और इसका निर्माण दिसंबर में पूरा कर लिया जाएगा जिसके बाद बख्तियारपुर से पटना का सफर और भी आसान हो जाएगा।

छपरा गोपालगंज छपरा से गोपालगंज के बीच बन रहे एनएच 531 का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है आपको बता दूं कि इस एनएच की कुल लंबाई 94 किलोमीटर की है, जिसे 642 करोड़ की लागत से इसे बनाया जा रहा है, और इस प्रोजेक्ट को करीब-करीब इसी साल पूरा कर लिया जाएगा और अगले साल तक छपरा से गोपालगंज के बीच सफर और भी आसान हो जायेगा।
फारबिसगंज से जोगबनी एनएच फारबिसगंज से आईसीटी जोगबनी एनएच का काम लगातार चल रहा है इस एनएच को करीब 247 करोड़ की लागत से 2016 में बनाना शुरू किया गया था। आपको बता दूं कि एनएच 57ए पेव्ड सोल्डर के साथ दो लाइन का निर्माण किया जा रहा है और जिसे दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
वही आपको बता दूं कि इन 3 नेशनल हाईवे के अलावा भी किशनगंज शहर में बन रहे शानदार फ्लाईओवऔरर के समांतर ने फ्लाईओवर का निर्माण होना है इसकी लागत ₹129 करोड़ की लगात से बनाया जा रहा है। आपको यह भी बता दूं कि इसे दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- बिहार से दिल्ली का सफर मात्र हो जायेगा 6 घंटे का, जानिए कब इन सड़को का निर्माण हो जायेगा पूरा
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments