
बिहार के चार लाख वाहन मालिकों की मुश्किल बढ़ने वाली है। सरकार इन्हें गलती सुधारने का एक और मौका देने वाली है। यह मौका आखिरी होगा। अगर इसके बाद भी नहीं माने तो कार्रवाई का सिलसिला शुरू होगा।, दरअसल, राज्य के लगभग चार लाख वाहन मालिकों का टैक्स बकाया है। इसके सिर्फ पटना जिले के ही करीब एक लाख से अधिक वाहन मालिक हैं। सबसे कम शिवहर जिले में 190 लोगों का ही टैक्स बकाया है। बकाया राशि रोड परमिट सहित अन्य मदों में है। परिवहन विभाग अब इन बकायेदारों पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। इसके लिए पहले उन्हें नोटिस भेजी जा रही है।
पटना में ही एक लाख से अधिक वाहनों का टैक्स बकाया
परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अभी तक पटना के एक लाख 10 हजार से अधिक वाहन मालिकों पर टैक्स बकाया है। इसके बाद टैक्स बकाये में दूसरा नंबर मुजफ्फरपुर का है, जहां 67 हजार से अधिक बकायेदार हैं। पूर्णिया 26 हजार से अधिक बकायेदारों के साथ तीसरे स्थान पर है। भागलपुर के भी 21 हजार से अधिक लोगों पर टैक्स बकाया है।
जानिए अन्य जिलों का क्या है हाल
अन्य जिलों में अररिया के 1220, बांका के 2381, औरंगाबाद के 5676, भभुआ के 3918, भोजपुर के 8166, छपरा के 10 हजार से अधिक, गोपालगंज के 4619, जहानाबाद के 8449, लखीसराय के 5573, मोतिहारी के 7797, नालंदा के 9910, नवादा के 5883, रोहतास के 9963, सहरसा के 3988, समस्तीपुर के 3521, सीतामढ़ी के 4044, सीवान के 5476 तो वैशाली के 8016 लोगों पर विभाग का टैक्स बकाया है।
21 दिन में जवाब नहीं तो सर्टिफिकेट केस
परिवहन विभाग वाहन मालिकों को नोटिस भेजने के बाद 21 दिनों का समय देगा। अगर निश्चित समय पर नोटिस का जवाब नहीं दिया तो सभी डिफाल्टरों पर सर्टिफिकेट केस किया जाएगा। नोटिस भेजने की जिम्मेवारी सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों को दी गई है। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- जंगल में प्रेमी जोड़े को देख 4 युवकों की बिगड गई नीयत, प्रेमी को पेड़ में बांध चारों ने
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments