
बिहार की राजधानी पटना में पटना मेट्रो का काम तेज़ी से किया जा रहा है, अभी फिलहाल पहले फेज में राजधानी पटना में पटना मेट्रो का काम जमीनी स्तर पर दिखने रहा है। इसी बीच राज्य सरकार ने पटना मेट्रो की जमीन अधिग्रहण के लिए 500 करोड़ की राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी है इसके साथ साथ इसके खर्च की अनुमति भी दे दी है। मुआवजे के लिए स्वीकृति राशि को बिहार बिहार शहरी विकास अभिकरण (बुडा) अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया है यह राशि बुडा द्वारा मेट्रो रेल कारपोरेशन को उपलब्ध कराएगी।
पटना में मेट्रो के प्राथमिकता वाले रूट पर अभी फिलहाल तेजी से काम किया जा रहा है, और यहां पर जमीनी स्तर पर काम भी दिखने लगा है। आपको बता दूं कि यह रूट मलाही पकरी से पाटलिपुत्र आईएसबीटी तक है। इन्हीं रूट को सबसे पहले मेर्टो का काम इन्ही रुट पर पूरा किया जाएगा। इसकी कुल लंबाई 6.6 किलोमीटर है इन रूट में मेट्रो के 5 स्टेशन होंगे जहां पर मलाही पकरी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और आईएसबीटी स्टेशन होंगे यह सभी स्टेशन और मेट्रो एलिवेटेड होंगे।

उधर मलाही पकरी के पास मेट्रो का पहला पिलर भी खड़ा होने के कगार पर है मेट्रो स्टेशन के लिए जिला प्रशासन द्वारा मलाई पकरी में जमीन की अतिक्रमण मुक्त कराकर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को हस्तांतरित भी कर दिया है। उधर जीरोमाइल और भूतनाथ एरिया में भी कुछ पिलर खड़े होते हुए दिख रहे हैं जिसे यह प्रतीत होता है कि मेट्रो का काम बहुत ही तेजी से किया जा रहा है। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- बिहार से दिल्ली का सफर मात्र हो जायेगा 6 घंटे का, जानिए कब इन सड़को का निर्माण हो जायेगा पूरा
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments