
बुधवार से मुरादाबाद रेल रूट की कई ट्रेनों का संचालन थम जाएगा। एक दिसंबर से 28 फरवरी तक इस रूट की 58 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। दिल्ली से देहरादून चलने वाली शताब्दी के अलावा जनता, शहीद, उज्जैनी, फरक्का,अर्चना, नौचंदी समेत 46 ट्रेनों का संचालन रुक जाएगा।
कोहरा से रेल संचालन पर पड़ने वाले असर को देखते हुए मुख्यालय ने हर साल तमाम ट्रेनों में फेरबदल करता है। इस बार भी कई ट्रेनें रद की गई है जबकि कुछ की अवधि घटी है। ये ट्रेनें एक या दो दिन तक रद रहेगी। सीनियर डीसीएम सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि कोहरे से रेल संचालन प्रभावित रहेगा। हालांकि इस बार कोहरा कम पड़ने से ट्रेन संचालन में बदलाव किया जा सकता है। फिलहाल मुरादाबाद रूट की प्रमुख ट्रेनों को रद व कुछ की अवधि घटाई जाएंगी।
रद होने वाली ट्रेनें-
अमृतसर-हरिद्वार शताब्दी-2054-54, बरौनी-अंबाला-04533-34,अमृतसर-लालकुंआ-04683-84,नई दिल्ली-मालदा टाउन-04003-04,बरेली-बनारस-04235-36,बरेली-प्रयाग-04307-08,बनारस-देहरादून-04265-66, शहीद एक्सप्रेस-04673-74, अमृतसर-गोरखपुर-04923-24, देहरादून-उज्जैन-04309-10, योगनगरी-प्रयागराज-04229-30, कोलकत्ता-नांगलडैम-02325-26, कोलकत्ता-अमृतसर-02357-58, मालदा टाउन-आनंद विहार-03429-30, नौचंदी-01817-18, लखनऊ-चंडीगढ़-05011-12, आनंद विहार-गोरखपुर-05057-58, काठगोदाम-जैसलमैर-05013-14, कामाख्या-भगत की कोठी-05623-24, डिब्रूगढ़-चंडीगढ़-05903-04, अवध आसाम-05909-10, न्यू तिनसुकिया-अमृतसर-05933-34 ।
एक दिन या दो दिन रद रहेगी ट्रेनें-
श्रमजीवी एक्सप्रेस- 02391-सोमवार, 02392-मंगलवार
मुजफ्फपुर-आनंद विहार- 02557- बुधवार, 02558- गुरुवार
दानापुर-आनंद विहार-जनसाधारण- 03257- गुरुवार, 03258- शुक्रवार
धनबाद-फिरोजपुर-किसान एक्स. 03307-गुरुवार, 03308-शनिवार
रक्सौल-आनंद विहार-सत्याग्रह- 05273- गुरुवार, 05274- शुक्रवार
वाराणसी-नई दिल्ली-काशी विश्व. 05127- मंगल,गुरु, शनिवार, 05128- बुध, शुक्र, रविवार इन्हे भी जरूर पढ़ें
- जंगल में प्रेमी जोड़े को देख 4 युवकों की बिगड गई नीयत, प्रेमी को पेड़ में बांध चारों ने
- महिलाओं के सारे राज खोल देते हैं ये 2 अंग , जानिये उनकी हर छुपी हुई ख़ास बात
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments