---Third party advertisement---

नए साल में मात्र 750 रुपए में घूमे नालंदा राजगीर गया और पावापुरी, जाने इस पैकेज की पूरी डिटेल्स


नए साल में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए मात्र ₹750 में बिहार के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों पर काम खर्च में घूम सकते है। अब नए साल में बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो हम आपको बताएंगे वह कुछ बेहतरीन जगह के बारे में जहां आप बिना जेब पर भार दिए हुए इन शहरों और इन खूबसूरत जगह पर छुट्टी मना सकते हैं।

जब भी न्यू ईयर क्रिसमस या किसी भी तरह की छुट्टी मनाने की प्लान होती है तो हम एक बार पैसे के बारे में जरूर सोचते हैं लेकिन। इसको लेकर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से बिहार के अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर शहर के लिए एक दिवसीय दो पैकेज बनाया है तो चलिए जानते हैं इस पैकेज के बारे में।
पटना-पावापुरी-ककोलत-पटना पैकेज टूर


अगर आप पटना से पावापुरी ककोलत जलप्रपात घूमना चाहते हैं तो आप को सिर्फ ₹500 ही देना पड़ेगा यह टूर पैकेज एक दिन के लिए है इस टूर पैकेज में एक व्यक्ति के लिए ₹500 देना पड़ेगा अगर आप परिवार में 7 लोग हैं तो सिर्फ ₹9975 भुगतान करने पड़ेंगे इसके लिए सभी सीट रिजर्व रहेंगे।

पटना-नालंदा-राजगीर-पावापुरी-पटना पैकेज टूर

अगर पटना से नालंदा राजगीर का ग्लास ब्रिज और पावापुरी का सफर करना चाहते हैं तो यह पैकेज आपके लिए इसमें गाइड खाना पीना मिनरल वाटर लंच ब्रेकफास्ट रोपवे टिकट और नालंदा टिकट शामिल है। इसके लिए आपको एक आदमी के लिए ₹750 देने पड़ेंगे अगर आप एसी बस में ट्रेवल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ₹800 प्रति व्यक्ति देने पड़ेंगे।
पटना नालंदा राजगीर बोधगया गया पटना टूर पैकेज

अगर आप पटना से बोधगया गया राजगीर घूमना चाहते हैं तो यह पैकेज आपके लिए बिल्कुल सही रहेगा यह पैकेज के साथ आपको एक रात और 2 दिन दिए जाएंगे पैकेज में गाइड, पानी और खाने की सुविधा दी जाएगी इसके लिए आपको 3850 रुपए ट्रैवल एक व्यक्ति के लिए देने पड़ेंगे इसके अलावा 16575 रुपए पांच लोग सफर कर सकते हैं वह भी इनोवा में इसके साथ अगर आप घर में सात व्यक्ति है तो आपको 37800 रुपए भुक्तान करने पड़ेंगे। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments