
Bihar Post Office में निकली है एमटीएस, पोस्टमैन एवं अन्य पदों की भर्ती, सैलरी 81100 रूपये तक, 31 दिसंबर तक आवेदन का मौका : ऑफिस ऑफ़ द चीफ पोस्टमास्टर जनरल, बिहार सर्कल, पटना ने indiapost.gov.in पर पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और एमटीएस के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है. आवश्यक योग्यता रखने वाले खिलाड़ी 31 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
कुल 60 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है. उक्त पदों की भर्ती के लिए बिहार सर्कल द्वारा ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.
महत्वपूर्ण तिथियाँ: आवेदन की अंतिम तिथि – 31 दिसंबर 2021
बिहार पोस्ट ऑफिस रिक्ति विवरण:
कुल पद – 60
पीए – 31
एसए – 11
डाकिया – 5
एमटीएस – 13

बिहार पोस्ट ऑफिस वेतन:
पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट- रु. 25500-81100
डाकिया – रु. 21700-69100
एमटीएस – 18000-56900
बिहार पोस्ट ऑफिस पात्रता मानदंड: शैक्षिक योग्यता: पोस्टल/सॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं पास या समकक्ष योग्यता. उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी करने से पहले किसी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों की अवधि का बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
पोस्टमैन/मेल गार्ड के लिए – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास. स्थानीय भाषा यानी हिंदी का ज्ञान होना आवश्यक है. उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी करने से पहले किसी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों की अवधि का बुनियादी कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
एमटीएस – 10वीं पास होने के साथ स्थानीय भाषा यानी हिंदी का ज्ञान होना आवश्यक है.
खेल योग्यता: खिलाड़ी जिन्होंने नीचे दिखाए गए खेल / खेलों में राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में किसी राज्य या देश का प्रतिनिधित्व किया है.
खिलाड़ी जिन्होंने नीचे दिखाए गए खेल / खेल में इंटर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड द्वारा आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में अपने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया हो.
खिलाड़ी जिन्होंने अखिल भारतीय स्कूल खेल महासंघ द्वारा नीचे दिखाए गए खेलों में राष्ट्रीय खेल / खेल में राज्य स्कूल टीमों का प्रतिनिधित्व किया हो.
राष्ट्रीय शारीरिक दक्षता अभियान के तहत शारीरिक दक्षता में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी.
आयु सीमा:
एमटीएस – 18 से 25 वर्ष
अन्य – 18 से 27 वर्ष
बिहार पोस्ट ऑफिस एमटीएस, पोस्टमैन और पीए/एसए पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक और खेल योग्यता के आधार पर किया जाएगा.
एमटीएस, पोस्टमैन और पीए/एसए पदों के लिए बिहार पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
पात्र और इच्छुक इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और 31 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन “सहायक निदेशक (भर्ती), 5वीं मंजिल, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय, बिहार सर्कल, पटना – 800001” के पते पर भेज सकते हैं.
आवेदन शुल्क:
रु. 100/-
- बिहार से दिल्ली का सफर मात्र हो जायेगा 6 घंटे का, जानिए कब इन सड़को का निर्माण हो जायेगा पूरा
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments