---Third party advertisement---

पटना के 8 मोहल्लों में फैला कोरोना, अलर्ट हुआ जारी, रहें सावधान



न्यूज डेस्क: पटना में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना के कई मोहल्लों में एकबार फिर कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसे देखते हुए अलर्ट जारी किया गया हैं तथा लोगों से सावधान रहने की अपील की जा रही हैं।

खबर के अनुसार पटना में AG कॉलोनी कोरोना का नया हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। रविवार को AG कॉलोनी में एक 32, एक 38, एक 28, एक 65 साल की महिला कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। जबकि इसी कॉलोनी में एक 7 साल की मासूम भी कोरोना पॉजिटिव निकली हैं।

आपको बता दें की पटना में पिछले 24 घंटे के अंदर एक साल के मासूम से लेकर 15 लोगों के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मच गया हैं। स्वस्थ्य विभाग इन लोगों के संपर्क के आये लोगों की तलाश कर कोरोना जांच कर रही हैं ताकि इनके चेन को तोड़ा जा सके।

पटना के 8 मोहल्लों में फैला कोरोना, अलर्ट हुआ जारी, रहें सावधान।

इसरोपुर में 22 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं।

फतुहा में 55 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

बिहटा में 24 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

पटेल नगर में एक 66 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

आशियाना दीघा में एक 19 साल की युवती कोरोना संक्रमित पाई गई है।

पटना के पंच मुखी मंदिर के पास एक 46 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।

पटना के भूतनाथ आश्रम रोड में भी एक 71 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

AG कॉलोनी में एक 32 साल, एक 38 साल, एक 28 साल, एक 65 साल और 7 साल के लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments