---Third party advertisement---

सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 956 पदों के लिए निकाली वैकेंसी, सैलरी 1 लाख 42000 प्रतिमाह



पटना | झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जनरल ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड काॅम्पिटिटिव एग्जामिनेशन 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके जरिये सहायक प्रशाखा अधिकारी, कनीय सचिवालय सहायक, ब्लॉक आपूर्ति अधिकारी और प्लानिंग असिस्टेंट के 956 खाली पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 14 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 19,900 से 1,42,400 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 1,000 रुपए देना होगा।

इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://jssc.nic.in/ के माध्यम से आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा एक चरण में ली जाएगी, लिखित परीक्षा ओएमआर आधारित होगी, परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ तथा बहुविकल्पीय उत्तरयुक्त होंगे। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments