---Third party advertisement---

बिहार से बाहर जाने में नहीं होगी परेशानी, दिल्ली—कोलकाता सहित अन्य शहरों को पटना से चलेंगी AC बस

PATNA-सूबे के प्रमुख शहरों से दूसरे राज्यों के लिए चलेंगी बसें, बसें सामान्य व वातानुकूलित श्रेणी की होंगी, सुविधा-राजगीर, गया, सहरसा, दरभंगा से भी शुरू होगी बस सेवा, बंगाल, छत्तीसगढ़, दिल्ली और मध्यप्रदेश के लिए चलेंगी बसें, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने बनाया इसका प्रस्ताव


राजधानी पटना सहित राज्य के प्रमुख शहरों से देश के अन्य राज्यों के लिए बसों का परिचालन होगा। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने इसके लिए कार्ययोजना बना ली है। कुछ रूटों पर बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। बसों की संख्या और रूट का निर्धारण मौजूदा वित्तीय वर्ष में ही कर लिया जाएगा ताकि अगले साल से बसों का परिचालन शुरू हो जाए।

निगम अधिकारियों के अनुसार पटना सहित राज्य के कई प्रमुख शहरों से अभी देश के अन्य राज्यों के लिए बसें नहीं चल रही हैं। अगर चल भी रही है तो उसकी संख्या काफी कम है। जबकि कई रूट ऐसे हैं जहां यात्रियों की संख्या अधिक देखी जा रही है। इसी के मद्देनजर निगम ने पिछले दिनों एक आकलन किया था। उसमें पाया गया कि पटना के अलावा राजगीर, बोधगया, दरभंगा, सहरसा, बक्सर, औरंगाबाद, छपरा, मुजफ्फरपुर, सीवान, गोपालगंज, भोजपुर, सासाराम आदि जिलों से और बसें चलाने की आवश्यकता है। इसमें विशेषकर छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, झारखंड आदि राज्यों के लिए और बस चलाने की जरूरत आंकी गई है।

निगम ने तय किया है कि पटना सहित राज्य के अन्य प्रमुख शहरों से देश के अन्य राज्यों के लिए बसें चलाई जाए। इसकी संख्या 200 से अधिक हो सकती है। निगम की ओर से जल्द ही आवेदन आमंत्रित किया जाएगा। निगम निजी बस मालिकों को चयनित रूटों पर बस चलाने की अनुमति देगा। रूट के साथ ही बसों की संख्या भी तय की जाएंगी। अधिकारियों के अनुसार निगम की कोशिश है कि राज्य के सभी प्रमुख शहरों से लोगों को बस की सुविधा मिले। चलाई जाने वाली बसें सामान्य के अलावा वातानुकूलित श्रेणी की भी होंगी। कुछ रूटों पर वॉल्वो बसों का भी परिचालन होगा ताकि लोग आरामदेह सफर कर सकें। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments