
अभी पुरे बिहार में कई मेगा प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। जिसके बन जाने के बाद बिहार की तस्वीर बदल जाएगी इसी बिच अब बिहार की राजधानी पटना में जल्द ही कई शानदार प्रोजेक्ट बन जाएगा। खबरों की माने तो अगले साल पटना में कई प्रोजेक्ट पूरा कर लिए जाएगा, जिसके बाद पटना की तस्वीर बदल जाएगी तो चलिए जानते है की वह कौन कौन से प्रोजेक्ट है जो नए साल में पूरा कर लिए जायेंगे।
गाँधी सेतु बिहार का लाइफ लाइन कहे जाने वाला गाँधी सेतु जो पटना को उत्तर बिहार से जोरता है, जिसे अगले साल तक पूरा कर लिया जायेगा, आपको बता दूँ की अभी पटना के गाँधी सेतु का एक लेन पूरा कर लिया गया है, और आम लोगो के लिए खोल दिया गया है। वही अगले साल मार्च या अप्रैल तक गाँधी सेतु का दूसरा लेन का काम भी पूरा कर लिया जाएगा और इसे आम लोगो के लिए खोल दिया जायेगा।

मरीन ड्राइव बिहार की राजधानी पटना में मुंबई के तर्ज पर मरीन ड्राइव को बनाया जा रहा है। जिसका काम तेज़ी से किया जा रहा है आपको बता दूँ की इसका फर्स्ट पार्ट अगल साल तक बन कर तैयार हो जायेगा। आपको बता दूँ इस मरीन ड्राइव का फर्स्ट पार्ट जो बन कर तैयार होने वाला है वह पटना के दीघा से एएन सिंह संस्था तक बन कर तैयार अगले साल तक हो जाएगा।
ग्रेविटी मॉल बिहार की राजधानी पटना में अब तक आपने सिनेमा कई बड़े परदे पर देखा होगा लेकिन जल्द ही राजधानी पटना में आप फिल्म अब पीवीआर पर देखेंगे। आपको बता दूँ की पटना में एक और शानदार मॉल बन कर तैयार हो रहा है। बताया जा रहा है पटना के कंकरबाग़ में ग्रेविटी मॉल अगले साल यानि 2022 में बन कर तैयार हो जायेगा। हलाकि अब तक इसपर कोई अधिकारीए पुस्टि नहीं हुई है। लेकिन काम देख कर यह साफ़ लगता है की अगले साल तक यह मॉल शुरू कर दिया जायेगा।

अटल पथ सेकेण्ड पार्ट राजधानी पटना का सबसे हाईटेक रोड अटल पथ का दूसरा पार्ट पर काम किया जा रहा है, और इस प्रोजेक्ट की काम अपने रतार से चलता रहा तो इसे अगले साल तक पुर कर लिया जाएगा, वही अभी तक इसका वधा ख़त्म कर लिया गया है और इसका काम भी बहुत तेज़ी से किया जा रहा है। और उम्मीद किया जा रहा है इस प्रोजेक्ट को भी अगले साल तक पूरा कर लिया जायेगा। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- बिहार से दिल्ली का सफर मात्र हो जायेगा 6 घंटे का, जानिए कब इन सड़को का निर्माण हो जायेगा पूरा
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments