---Third party advertisement---

बिहार के मुजफ्फरपुर में बनने जा रहा है शानदार बस स्टैंड, मिलेंगी गेमिंग, रेस्टोरेंट्स, शॉपिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं



बिहार की राजधानी पटना में राज्य का पहला शानदार मॉल जैसी सुविधा वाला बस स्टैंड बनकर तैयार हो चुका है। यहां से बसों का परिचालन भी शुरू हो गया है। इसके अलावा राजधानी में एक और नए बस स्टैंड बनाने का रास्ता साफ हो गया है। इसी बीच खबर आई है कि बिहार में एक और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बस स्टैंड बनाया जाएगा।

मिली खबर के मुताबिक बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शानदार बस स्टैंड का निर्माण होगा। मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने खुद आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी दी है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बस स्टैंड का निर्माण होगा। बता दें कि बैरिया में बस टर्मिनल बैरिया का निर्माण हो रहा है। बस स्टैंड में 154 बसें एक साथ ठहर सकती है। कार्गो रूम व इलेक्ट्रिक बस चार्ज करने जैसी सुविधा भी होगी। मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन 8.49 एकड़ में बस टर्मिनल को बनाया जाएगा।

मुजफ्फरपुर में बनने वाले नए बस स्टैंड में दो भवन बनाए जाएंगे। पहला मुख्य भवन होगा जबकि दूसरा जी प्लस भवन होगा। ग्राउंड फ्लोर बेसमेंट में कार व ऑटो पार्किंग जैसी सुविधा होगी। चार मंजिले भवन में कई तरह की सुविधाएं होगी। एटीएम, बुकिंग काउंटर, कंट्रोल रूम, टूरिस्ट इंफोसेंटर जनरल और एसी पैसेंजर वेटिंग हॉल, लिफ्ट, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस, बैंक, पोस्ट ऑफिस, फूड कोर्ट, गेमिंग जोन, रेस्टोरेंट्स, शॉपिंग जोन, ड्राइवर रामगिरी जैसी सुविधा बहाल की जाएगी। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments