---Third party advertisement---

किशनगंज-पूर्णिया के बीच बनेगी नई सड़क, सीमांचल को एक और स्टेट हाईवे का तोहफा, बढ़ेगा कारोबार



सीमांचल को एक और स्टेट हाईवे का तोहफा, किशनगंज- पूर्णिया के बीच बनेगी नई सड़क, कई जिलों का बढ़ेगा कारोबार : पटना : सीमांचल दो महत्वपूर्ण जिलों के बीच नया स्टेट हाईवे बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत हरवाडांगा से पूर्णिया जिले के बायसी प्रखंड तक स्टेट हाईवे बनाने की मंजूरी मिली है। इस स्टेट हाईवे का नाम-एसएच-99 होगा। इसके निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की कवायद शुरू हो गई है।

पूर्णिया के बायसी से दीघलबैंक के हरवाडांगा तक एसएच की लंबाई 77 किलोमीटर होगी। इसके लिए किशनगंज के बहादुरगंज एलआरपी चौक से हरवाडांगा तक 45.61 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। यह सड़क 12 मौजा होकर गुजरेगी। इस संबंध में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राशिद आनम ने कहा कि बायसी से महादेव दिग्घी तक सड़क बिल्कुल मानक के अनुसार बना हुआ है। स्टेट हाईवे-99 के लिए एलआरपी से हरवा डांगा तक 24 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा।

नेपाल में सुगम आवागमन से सामरिक ताकत बढ़ेगी
इस स्टेट हाईवे का निर्माण होने जाने से नेपाल से किशनगंज और पूर्णिया का आवागमन बेहद सुगम हो जाएगा। इससे इन दोनों राज्यों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी। साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि फेज-2 में बिहार के कुल 6 हाईवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। इसमें दिघलबैंक, बहादुरगंज और बायसी सड़क शमिल है। इन सड़कों का निर्माण पथ निर्माण विकास निगम के स्तर से किया जाना है। नेपाल की सीमा से सटे दिघलबैंक प्रखंड से गुजरने वाला यह एसएच-99 पूर्णिया, किशनगंज के अलावा आसपास के जिलों के लिए काफी मददगार साबित होने वाला है। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments