
आने वाले दिनों में बिहार और झारखंड के बीच सड़क कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सड़क को लेकर अधिग्रहित जमीन पर मार्किंग का काम शुरू हो गया है। इस काम में जिले के अधिकांश अमीन को लगाया गया है। अभी तक 40 से 45 किलोमीटर मार्किंग का काम पूरा हो गया है। मार्किंग का काम पूरा होने के बाद सड़क निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। अगले साल सड़क निर्माण कार्य में गति आ जाएगी। अभी तक 1686 रैयतों के बीच लगभग 122 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
सैंकड़ों किसानों को मुआवजा भुगतान किया गया।
जो रैयत मुआवजा लेने से इन्कार कर रहे हैं, उनकी राशि कोर्ट में जमा कर दिया जा रहा है। लगभग दो अरब 50 करोड़ का भुगतान रैयतों के बीच किया गया है। सौ करोड़ रुपये कोर्ट में जमा किया गया है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने लंबित आवेदनों के निष्पादन एवं रैयतों को मुआवजा भुगतान कार्य मे और तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने संबंधित परियोजना के अधियाची पदाधिकारी व कार्य एजेंसी को सीमांकन कार्य अविलंब पूर्ण करते हुए निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश दिया।
15 जनवरी से शुरू होगा कार्य।
अपर समाहर्ता राजेश झा राजा ने बताया कि 15 जनवरी के बाद मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क का काम दिखने लगेगा। जमीन अधिग्रहण व मार्किंग का काम तेजी से चल रहा है। ढाई सौ करोड़ रैयतों के बीच बांटा जा चुका है। सौ करोड़ कोर्ट में जमा किया गया है। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- बिहार से दिल्ली का सफर मात्र हो जायेगा 6 घंटे का, जानिए कब इन सड़को का निर्माण हो जायेगा पूरा
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments