
बिहार का शानदार मॉल जैसी सुविधा वाला पहला बस स्टैंड बिहार की राजधानी पटना में बन कर लगभग तैयार हो चुका है, और वहां से बसों का परिचालन की प्रारंभ हो चुका है। इसके साथ-साथ राजधानी पटना में एक और शानदार बस स्टैंड बनाने की प्रक्रिया शुरू है। इसी बीच अब बिहार में एक और शानदार और सभी सुविधाओं से लैस बस स्टैंड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
खबरों की माने तो यह शानदार बस स्टैंड बिहार के मुजफ्फरपुर में बनाया जा रहा है। इसकी जानकारी खुद मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इसकी जानकारी दी है। इस बस स्टैंड को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इसका निर्माण किया जाएगा वही आपको बता दूँ की बस टर्मिनल बैरिया का निर्माण मुजफ्फरपुर के बैरिया में किया जा रहा है जहाँ पर बैरिया बस स्टैंड को एक शानदार और हाईटेक बस स्टैंड के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।
इसके तहत 2 भवनों का निर्माण किया जाएगा इसमें एक मुख्य भवन और दूसरा जी प्लस वन भवन होगा मुख्य भवन ग्राउंड फ्लोर बेसमेंट में कार और ऑटो पार्किंग आदि होगा वही यह चार मंजिल का होंगे इस भवन में अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी जैसे एटीएम, बुकिंग काउंटर, कंट्रोल रूम, टूरिस्ट इंफोसेंटर जनरल और एसी पैसेंजर वेटिंग हॉल, लिफ्ट, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस, बैंक, पोस्ट ऑफिस, फूड कोर्ट, गेमिंग जोन, रेस्टोरेंट्स, शॉपिंग जोन, ड्राइवर रामगिरी इत्यादि की सुविधा होगी।
आपको यह भी बता दूं कि इस शानदार इंटीग्रेटेड बस टर्मिनल में 154 बसों के स्टॉपेज की एक साथ सुविधा होगी साथी कार्गो रूम, इलेक्ट्रिकल बस चार्जिंग की भी सुविधा होगा इसके साथ रिपेयरिंग, वर्कशॉप का भी प्रावधान किया जाएगा आपको बता दूं कि इस इस बस टर्मिनल को करीब करीब 8.49 एकड़ में बनाया जाएगा। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- बिहार से दिल्ली का सफर मात्र हो जायेगा 6 घंटे का, जानिए कब इन सड़को का निर्माण हो जायेगा पूरा
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments