---Third party advertisement---

बिहार के इस रूट पर अगले दो दिनों तक नहीं चलेगी लोकल ट्रेनें, देखिये लिस्ट




सहरसा से समस्तीपुर के बीच मेमू पैसेंजर ट्रेन सेवा 26 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सहरसा से समस्तीपुर के बीच रेल ट्रैक पर चल रहे इंटरलॉकिंग काम के कारण ट्रेन सेवा स्थगित किया गया है। सहरसा समस्तीपुर रेल खंड पर तीन जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन होता है।



सहरसा रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन सुबह 7.45 में खुलने वाली ट्रेन संख्या 05275, सुबह 4.05 में खुलने वाली ट्रेन संख्या 05291 और दिन 10.15 बजे खुलने वाली ट्रेन संख्या 05277 को 26 दिसंबर तक के लिए स्थगित किया गया है।



इसी तरह समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से सहरसा के लिए खुलने वाली ट्रेन संख्या 05276, ट्रेन संख्या 05278 और ट्रेन संख्या 05292 को भी स्थगित किया गया है। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments