
बिहार में खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है, जिसके तहत अभी नालंदा में शानदार स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ-साथ राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम को रिकंस्ट्रक्ट करने की योजना पर काम किया जा रहा है इसी क्रम में अब बिहार के भागलपुर में एक और शानदार स्टेडियम का निर्माण शुरू हो चुकी है।
कभी महेंद्र सिंह धोनी ने की थी धुधार बैटिंग
खबरों की माने तो भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड में जगदीशपुर मुख्य बाजार से सटे लोकनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर के खेल मैदान के दिन अब बहुरने वाले हैं। बिहार राज्य भवन निर्माण निगम की ओर से एक करोड़ दस लाख की लागत से इस मैदान को फुटबॉल मैदान के रूप में विकसित किया जाएगा। आपको बता दूं कि खास बात यह है कि इस स्टेडियम में कभी रांची टीम की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम के के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने बैटिंग किया था।
जानिए क्या होगा खास
जानकारी के लिए बता दूं कि इसका निर्माण भी शुरू कर दिया गया है टेंडर के बाद चारदीवारी का निर्माण किया जायेगा इसके साथ साथ दर्शकों को बैठने के लिए सीढ़ीनुमा स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा और खिलाड़ियों के लिए 2 प्रधान कक्ष का निर्माण किया जाएगा गुरुवार को इसका काम शुरू करने से पहले भूमि पूजन भी किया गया।
- बिहार से दिल्ली का सफर मात्र हो जायेगा 6 घंटे का, जानिए कब इन सड़को का निर्माण हो जायेगा पूरा
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, Muzaffarpur, East Champaran, Darbhanga, Samastipur, Nalanda, Patna, Araria, Arwal, Aurangabad, Gaya, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments