---Third party advertisement---

बिहारवासियो को बड़ी सौगात : मुजफ्फरपुर से पटना के बीच बनेगा शानदार ग्रीन फिल्ड रोड




बिहार के लोगों के लिए एक बहुत ही बड़ी है. बता दे की बिहार में इन दिनों सड़को का कार्य बहुत ही तेजी से किया जा रहा है. बता दे की बिहार को जल्दी ही नई सड़क की सौगात मिलने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार की राजधानी पटना से दो बड़े जिलों के लिए ग्रीनफील्ड सड़क बनाने का मामला अब साफ हो गया है। जिसके बाद बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के भारत माला प्रोजेक्ट के तहत जल्दी ही बिहार की राजधानी पटना से बिहार के 2 जिलों के लिए ग्रीन फील्ड सड़क परियोजना की शुरुआत होगी।

आपको बता दे की भारत माला प्रयोजना के अंतर्गत बिहार की राजधानी पटना से छपरा और मुजफ्फरपुर जिला में ग्रीन फील्ड सड़क जाएगी। बताया जा रहा है कि जल्द ही बिहार के इन सड़कों के लिए एक बड़ी परियोजना की शुरुआत हो सकती है। जहां एक ओर बिहार की राजधानी पटना के कच्ची दरगाह से मुजफ्फरपुर के बिदुपुर छह लेन पुल से यह सड़क बनाये जाने की योजना बनाई जा रही हैं वही दुसरे प्रस्ताव दीघा-सोनपुर पुल के समानांतर बनने वाले पुल से मुजफ्फरपुर के लिए नए ग्रीन फील्ड सड़क के निर्माण की योजना है। बताया जा रहा की जल्द ही किसी एक विकल्प पर काम शुरू होने की संभावना हैं। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,

Post a Comment

0 Comments